चेन्नई: राज्यसभा सांसद की बेटी ने युवक को कार से कुचला, अगले दिन मिल गई जमानत
चेन्नई में भी पुणे के पोर्श हादसे की तरह ही हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां राज्यसभा सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति के ऊपर अपनी लग्जरी कार चढ़ा दी, जिससे युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद सांसद की बेटी को थाने से ही जमानत भी मिल गई, जिसकी खूब आलोचना हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फुटपाथ पर सो रहा युवक नशे में था।
कब-क्या हुआ?
घटना 17 जून की रात की बताई जा रही है। आरोपी की पहचान YSR कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी के रूप में की गई है। माधुरी ने अपनी एक दोस्त के साथ लग्जरी कार से बेसेंट नगर में फुटपाथ पर सो रहे युवक को कुचल दिया। घटना के बाद माधुरी कार छोड़कर भाग गई, जबकि उसकी सहेली वहां मौजूद लोगों से बहस करने लगी।
अगले ही दिन माधुरी को मिली जमानत
घटना के बाद लोग घायल युवक को अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सूर्या के रूप में हुई है और वो पेंटर का काम करता था। पुलिस जांच में सामने आया कि कार बीडा मस्तान राव (BMR) समूह की है और पुडुचेरी में पंजीकृत है। इसके बाद पुलिस ने माधुरी को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन थाने से ही उन्हें जमानत मिल गई, जिसका मृतक के परिजनों ने विरोध किया है।
माधुरी की दोस्त ने ही किया एंबुलेंस को फोन
इंडिया टुडे के मुताबिक, चेन्नई पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें माधुरी की दोस्त मौके पर जमा लोगों के साथ बहस करती दिख रही है। वे कह रही हैं कि उन्होंने युवक को अस्पताल ले जाने के लिए एबुलेंस बुलाई है। पुलिस ने माधुरी और उनकी दोस्त को इसी मोबाइल नंबर के जरिए ट्रैक किया, जिससे उन्होंने एंबुलेंस को फोन किया था।
कौन हैं बीडा मस्तान राव?
बीडा मस्तान राव आंध्र प्रदेश के नेता और कारोबारी हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, वे 165 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। बीडा मस्तान की कंपनी BMR समूह समुद्री खाद्य उद्योग में एक जाना-माना नाम है। बीडा मस्तान राव 2009 से 2019 तक तेलुगु देशम पार्टी (TDP) में रहे। वे आंध्र प्रदेश के कवाली सीट से विधायक भी रहे हैं। 2019 में YSR कांग्रेस में शामिल हो गए। 2022 में वे YSRCP से राज्यसभा सांसद बने।