राजस्थान: भीलवाड़ा में गोली मारकर युवक की हत्या, 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक मुस्लिम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जबकि उसका भाई इस हमले में घायल हो गया। इसके बाद राज्य सरकार ने ऐहतियातन 48 घंटों के लिए जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। पुलिस ने बताया कि छह महीने पहले हुई आदर्श तापड़िया नामक युवक की हत्या का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया, जिसमें चार अज्ञात बाइक सवारों ने दोनों भाइयों पर गोलियां चलाईं।
दो मोटरसाइकिलों पर आए थे हमलावर- ASP
NDTV के अनुसार, ASP ज्येष्ठा मैत्रयी ने बताया कि गुरुवार दोपहर को दो बाइक पर सवार चार अज्ञात लोगों ने 34 वर्षीय इब्राहिम पठान और उनके 22 वर्षीय भाई कमरुद्दीन को बादला चौक पर घेर लिया और उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इलाज के दौरान इब्राहिम की मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हमला मई में हुए आदर्श तापड़िया की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था।
कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
पुलिस ने बताया कि हमले के तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेने की जानकारी भी मिल रही है। जांच में जुटी पुलिस इलाके की CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। कई जगह नाकेबंदी की गई है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
जिले में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात
राज्य के ADGP (कानून-व्यवस्था) हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिसके बाद ऐहतियात के तौर पर जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान एक पीड़ित की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके परिजनों और समर्थकों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। वहीं घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है।
मृतक के परिजनों को 50 लाख के मुआवजे की मांग
अस्पताल में हंगामा कर रहे लोग मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी और घायल को 10 लाख रुपये के सहायता की मांग पर अड़ गए। करीब आधे घंटे के हंगामे के बाद पुलिस ने इन्हें मौके से खदेड़ा।
चाकू मारकर हुई थी आदर्श की हत्या
इसी साल 10 मई को भीलवाड़ा के शास्त्री नगर क्षेत्र में 22 वर्षीय आदर्श तापड़िया की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पैसों को लेकर हुए विवाद को इसके पीछे की वजह बताया गया था। तब भी हालात नियंत्रण में रखने के लिए राज्य सरकार ने जिले में इंटरनेट बंद कर दिया था और अतिरिक्त पुलिसबल को तैनात किया गया था। इस घटना को लेकर भाजपा ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा था।