Page Loader
महाकुंभ में 30 करोड़ कमाने वाले नाविक परिवार का चलता है बिजली का ठेका, पिंटू हिस्ट्रीशीटर
महाकुंभ में 30 करोड़ रुपये कमाने वाले नाविक परिवार की कहानी आई सामने

महाकुंभ में 30 करोड़ कमाने वाले नाविक परिवार का चलता है बिजली का ठेका, पिंटू हिस्ट्रीशीटर

लेखन गजेंद्र
Mar 06, 2025
06:57 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान नाव चलवाकर 45 दिन में 30 करोड़ रुपये कमाने वाले नाविक माहरा परिवार की अब कुछ और सच्चाई सामने आ रही है। अमर उजाला की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पिंटू माहरा नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर नाव चलाने के लिए रंगदारी मांगने का आरोप है। मेला कोतवाली में उसके खिलाफ नामजद मुकदमा है। पिंटू की मां शुकलावती विद्युत निगम की बड़ी ठेकेदार हैं।

कहानी

पिंटू माहरा हत्या के आरोप में जा चुका है जेल

रिपोर्ट में दावा है पिंटू माहरा पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 2009 में अरैल में हुए दोहरे हत्याकांड का भी आरोप है। उसे उसके भाई समेत जेल भेजा गया था। उसके 2 भाई और पिता बच्चा माहरा हिस्ट्रीशीटर रहे हैं। इसके बाद 2017 में हुए एक और हत्या में वह नामजद है। महाकुंभ में नाव चलाने को लेकर पिंटू ने नाविकों से 5-5 हजार रुपये रंगदारी मांगी थी।

आरोप

मां को महाकुंभ में मिला था 2 करोड़ रुपये का ठेका

महाकुंभ से चर्चा में आई पिंटू माहरा की मां शुकलावती को लेकर भी कई जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुकलावती विद्युत निगम की पंजीकृत ठेकेदार हैं। उनको महाकुंभ में 2 करोड़ रुपये का ठेका मिला था। उनके साधारण से दिखने वाले मकान में सुरक्षाकर्मी भी रहते हैं। उनका परिवार पहले बालू ठेके से जुड़ा था, जो अब बंद है। इनके परिवार में 5 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। नैनी में माहरा और गंजिया परिवार की अदावत चलती है।

सवाल

मुख्यमंत्री योगी के प्रशंसा करने पर उठ रहे सवाल

प्रयागराज के माहरा परिवार तब चर्चा में आया, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में इनकी सफलता की कहानी सुनाई थी। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि महाकुंभ में एक निषाद परिवार ने 45 दिन में 30 करोड़ रुपये कमाए है, जबकि विपक्ष कह रहा था कि नाविकों का शोषण हो रहा है। अब माहरा परिवार की खबरों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस ने निशाना साधा है।

निशाना

अखिलेश यादव और कांग्रेस ने क्या कहा?

अखिलेश ने पिंटू माहरा की खबर एक्स पर साझा कर लिखा, 'अगर सच में एक परिवार ने महाकुंभ में अकेले 30 करोड़ कमाए हैं, तो GST कितना मिला। पातालखोजी पहले पता करें फिर महिमामंडन किया करें। इन्हीं सब वजहों से ही भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।' कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, 'योगी जी, अपने सूचना सलाहकारों को बर्खास्त कीजिए। सोचिए भला, आपसे एक कुख्यात अपराधी का सदन में इतना महिमा मंडन करवा डाला? हद है!'

ट्विटर पोस्ट

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

ट्विटर पोस्ट

कांग्रेस नेता ने भी योगी को घेरा

जानकारी

कमाई को लेकर उठे सवाल

सोशल मीडिया पर माहरा परिवार को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि परिवार ने 30 करोड़ रुपये की कमाई का कोई टैक्स सरकार को दिया है? कुछ लोगों ने कहा क्या कि परिवार ने अपनी काली कमाई को महाकुंभ की कमाई में जोड़ दिया?