शीर्ष पहलवान बातचीत के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंचे
क्या है खबर?
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बुलावे पर ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक बातचीत के लिए उनके आवास पर पहुंच चुके हैं।
खेल मंत्री ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित करते हुए कहा था कि सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है।
पहलवान यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बैठक
अमित शाह ने बजरंग पूनिया को किया था फोन
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने बजरंग पूनिया को फोन करके बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने सरकार से किसी भी गुप्त बैठक से इनकार कर दिया।
इसके बाद खेल मंत्री ठाकुर ने ट्विटर पर पहलवानों को सार्वजनिक रूप से बैठक के लिए आमंत्रित किया और आज पहलवान खेल मंत्री के साथ बातचीत करने पहुचे हैं।
पहलवानों की मांग है कि WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
बैठक
पिछले 5 दिनों में पहलवानों और सरकार की दूसरी बैठक
पिछले 5 दिनों में पहलवानों के साथ सरकार की यह दूसरी बैठक है। इससे पहले 3 जून को देर रात पहलवानों ने गृह मंत्री शाह के साथ उनके आवास पर मुलाकात की थी, लेकिन ये बैठक बेनतीजा रही।
इसके बैठक के बाद पहलवानों के आंदोलन खत्म करने और सरकार से समझौते को लेकर कई अफवाहें उड़ी थीं।
इन अफवाहों को पहलवानों ने सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि उनका आंदोलन जारी रहेगा और वह आगे की रणनीति बनाएंगे।
जानकारी
कोच महावीर फोगाट बोले- सोई हुई सरकार जाग गई है
सरकार द्वारा प्रदर्शनकारी पहलवानों को बातचीत पर बुलाए जाने को लेकर द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित और कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगाट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "ये अच्छा है कि सोई हुई सरकार जाग गई है।"
बयान
बैठक में जाने से पहले साक्षी मलिक ने क्या कहा?
इस बैठक में शामिल होने से पहले साक्षी मलिक ने कहा, "हम आंदोलन खत्म नहीं कर रहे हैं। हम देखेंगे कि सरकार हमें क्या प्रस्ताव देती है। हमारी मुख्य मांग है कि WFI अध्यक्ष बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "अगर हमें सरकार का प्रस्ताव पसंद आया तो हम खाप पंचायत नेताओं के साथ सरकार द्वारा दिए प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। हम किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार करने से पहले इस पर विचार करेंगे।"
जानकारी
बृजभूषण ने खेल मंत्री और पहलवानों की बैठक पर साधी चुप्पी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, खेल मंत्री ठाकुर से साथ आज शीर्ष पहलवानों की बैठक पर WFI अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
किसान
किसानों ने टाला प्रदर्शन
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "पहलवान आज खेल मंत्री से मिल रहे हैं और बातचीत होनी चाहिए। हम हालिया बैठक से अवगत थे। इसे देखते हुए ही पहलवानों के अनुरोध पर किसानों ने 9 जून को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन को टाल दिया है।"
उन्होंने कहा, "पहलवानों ने अपनी मांगों को लेकर किसान संगठनों को अभी किसी भी बड़े विरोध-प्रदर्शन से बचने को कहा है और किसानों का पहलवानों को पूरा समर्थन है।"