वर्ली BMW हादसा: कौन है मिहिर शाह और मामले में अब तक क्या-क्या सामने आया?
मुंबई के वर्ली में रविवार सुबह शिवसेना (शिंदे गुट) नेता के बेटे द्वारा BMW कार से मछुआरा दंपति को टक्कर मारने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे से पहले रात में आरोपी मिहिर शाह जुहू के वॉइस ग्लोबल तपस बार में अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। वहां से निकलने के बाद यह हादसा हो गया। बता दें कि इस हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई थी।
सबसे पहले जानिए कौन है मिहिर
24 वर्षीय मिहिर शाह पालघर निवासी शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह का बेटा है। उसने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद आगे की पढ़ाई छोड़ दी थी। वह वर्तमान में महाराष्ट्र में अपने पिता के निर्माण और रियल एस्टेट व्यवसाय में मदद कर रहा था। हादसे में इस्तेमाल BMW कार भी मिहिर के नाम पर ही थी। पुलिस ने उसे बांद्रा पूर्व के कला नगर इलाके से लावारिश हालत में बरामद भी कर लिया है।
मिहिर ने बार में पी थी एनर्जी ड्रिंग्स
वॉइस ग्लोबल तपस बार संचालक करण ने पुलिस को बताया कि मिहिर 6 जुलाई की रात 11:08 बजे अपने 4 दोस्तों के साथ बार में पहुंचा था। मिहिर ने अपने पहचान-पत्र की जांच कराने के बाद बार में प्रवेश किया था। बार में मिहिर ने एनर्जी ड्रिंग्स 'रेड बुल' पी थी, जबकि उसके दोस्तों ने बियर का सेवन किया था। करण ने बताया कि उनका बिल 18,730 रुपये का बना था, जिसका भुगतान मिहिर के दोस्त ने ही किया था।
बार में मर्सिडीज कार से पहुंचा था मिहिर
मिहिर और उसके दोस्त मर्सिडीज कार से बार पहुंचे थे। रात 1:40 बजे बिल का भुगतान करने के बाद वह उसी कार से निकल गए थे। सुबह वर्ली के कोलीवाडा इलाके में मिहिर ने BMW से हादसे को अंजाम दिया था। मुंबई पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी कि जब मिहिर से मर्सिडीज में सवार होकर बार से निकला था तो उसके पार BMW कार कहां से आई। पुलिस ने बार की CCTV फुटेज ले ली है।
हादसे के बाद गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा था मिहिर
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मिहिर और उसका दोस्त BMW को बांद्रा में छोड़कर ऑटो-रिक्शा से भाग निकले थे। मिहिर ने अपने पिता को घटना की जानकारी देकर अपना फोन बंद कर लिया था। उसके बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया था।
पुलिस ने आरोपी के पिता सहित दो को गिरफ्तार किया
पुलिस ने मामले में सबसे पहले मिहिर के पिता राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन उनके सहयोग न करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह पुलिस ने देर रात दबिश देकर मिहिर के दोस्त राजश्री बीदावत को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा-105, 281, 125B, 238, 324, 184 और 134A के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है। आंगे की जांच की जा रही है।
कैसे हुआ था हादसा?
बता दें कि कोलीवाडा निवासी प्रदीप नखवा और उनकी पत्नी कावेरी सुबह स्कूटी पर सवार होकर ससून डॉक में मछली खरीदने गए थे। वापस लौटते समय मिहिर ने अपनी तेज रफ्तार BMW कार से स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद प्रदीप तो स्कूटी से उछलकर दूर गिर गया, लेकिन कावेरी स्कूटी में फंसकर कार से साथ करीब 100 मीटर तक घिसटती हुई चली गई। बाद में उसने नायर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।