विश्व बैंक प्रमुख के लिए अमेरिकी उम्मीदवार अजय बंगा भारत में, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात
क्या है खबर?
मास्टरकार्ड के पूर्व CEO और विश्व बैंक प्रमुख के लिए अमेरिकी उम्मीदवार अजय बंगा गुरुवार को भारत में होंगे। इस दौरान वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे।
अजय बंगा की भारत यात्रा उनके वैश्विक दौरे का अंत होगा। दौरे में उन्होंने दानदाता देशों और कर्जदार देशों के साथ उनके समर्थन के लिए और विश्व बैंक के मुद्दों पर चर्चा की।
दौरा
भारत ने किया है बंगा की उम्मीदवारी का समर्थन
बंगा 23 और 24 मार्च की यात्रा के दौरान भारत की विकास प्राथमिकताओं, विश्व बैंक और वैश्विक आर्थिक विकास चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
बता दें, फरवरी में नामांकन की घोषणा के तुरंत बाद भारत सरकार ने विश्व बैंक के अध्यक्ष के लिए बंगा की उम्मीदवारी का समर्थन कर दिया था। अन्य देशों ने भी भारतीय मूल के व्यापार कार्यकारी बंगा का समर्थन किया है।
बंगा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नामित किया है और उनका जीतना लगभग तय है।