पहलवान यौन शोषण मामला: बृजभूषण सिंह कोर्ट में बोले- वारदात वाले दिन विदेश में था
क्या है खबर?
भाजपा नेता और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज महिला पहलवानों के यौन शोषण से संबंधित मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए।
इस दौरान उन्होंने आवेदन दायर कर कहा कि जिस 7 सितंबर, 2022 को दिल्ली में यौन शोषण की बात कही जा रही है, उस दिन वो दिल्ली में नहीं थे और विदेश यात्रा पर थे।
उन्होंने दिल्ली पुलिस से कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) कोर्ट में पेश करने को कहा।
विरोध
अभियोजन पक्ष ने आवेदन को बताया मामला टालने की कोशिश
अभियोजन पक्ष ने बृजभूषण के नए आवेदन का विरोध किया और कहा कि वह मामले को टालने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
कोर्ट ने बृजभूषण के आवेदन पर फैसला सुरक्षित रख लिया है और वह 26 अप्रैल को फैसला सुनाएगा।
कोर्ट को आज यौन शोषण के मामले में बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने थे। नए आवेदन के बाद इसे टाल दिया गया और अब इस पर भी 26 अप्रैल को फैसला आएगा।
मामला
क्या है मामला?
पिछले साल एक नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों ने WFI के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। इनमें गलत तरीके से छाती, स्तन, पेट और जांघ छूने और सेक्सुअल फेवर मांगने के आरोप शामिल हैं।
बाद में एक नाबालिग पहलवान ने अपनी आरोप वापस ले लिए।
मामले में साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट जैसे शीर्ष पहलवानों समेत कई पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था।
आरोपपत्र
दिल्ली पुलिस ने पिछले साल दायर किया था आरोपपत्र
दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 15 जून को बृजभूषण के खिलाफ धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल), 354A (यौन उत्पीड़न), 354D (पीछा करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोपपत्र दायर किया था।
इस मामले में पुलिस ने 44 गवाह बनाए हैं।
पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि बृजभूषण को जब मौका मिला, उन्होंने तब महिला पहलवानों का शोषण किया और विरोध करने पर करियर बिगाड़ने की धमकी दी।
सीट फंसी
आरोपों के कारण बृजभूषण की टिकट कटने की नौबत
इन आरोपों के कारण बृजभूषण की टिकट कटने की नौबत आ गई है। अभी वह उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से सांसद हैं, लेकिन इस बार अभी तक भाजपा ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दी है।
वे 2009 से यहां से सांसद हैं, ऐसे में भाजपा के लिए उनकी टिकट आसान नहीं होगा। कैसरगंज में 20 मई को मतदान है तो अभी समय है।
बृजभूषण गोंडा और बलरामपुर से भी सांसद रहे हैं। वह कुल 6 बार के सांसद हैं।