Page Loader
हरियाणा: पंचकुला में साथ चलने से इनकार करने पर मनचलों ने महिलाओं पर कार चढ़ाई
हरियाणा के पंचकुला में 2 महिलाओं पर युवकों ने किया हमला (तस्वीर: फेसबुक/haryanapolice)

हरियाणा: पंचकुला में साथ चलने से इनकार करने पर मनचलों ने महिलाओं पर कार चढ़ाई

लेखन गजेंद्र
Aug 03, 2023
12:10 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के पंचकुला में कार सवार युवकों ने 2 महिलाओं को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश की। महिलाओं के मना करने पर युवकों ने उन पर हमला किया और इनमें से एक महिला के पैर पर कार चढ़ा दी। इंडिया टुडे के मुताबिक, घटना सेक्टर-9 स्थित एक क्लब के बाहर घटी है। एक महिला के सिर पर चोट आई है, जबकि दूसरी महिला के दोनों पैर में फ्रैक्चर हुआ है। महिलाएं सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं।

हमला

2 कारों में सवार होकर पहुंचे थे 6 लोग

रिपोर्ट के मुताबिक, 2 कारों में सवार होकर 6 लोग एक क्लब पहुंचे थे। यहां उन्होंने 2 महिलाओं को साथ चलने को कहा। जब महिलाओं ने विरोध किया तो उनमें से एक ने नुकीली चीज से एक महिला के सिर पर हमला कर दिया। दूसरी महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उसके पैर पर कार चढ़ा दी। सेक्टर-10 के चौकी प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज कर युवकों की तलाश की जा रही है।