
महिला ने अपने बेटे को डांटने के लिए इस्तेमाल किया ChatGPT, लोग दे रहे विभिन्न प्रतिक्रियाएं
क्या है खबर?
पहले मां अपने बच्चों को आंखें दिखाकर या तेज आवाज में डांटती थी, लेकिन अब वे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने लगी हैं।
दरअसल, एक मां ने अपने बेटे को डांटने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल किया और बेटे ने उस डांट का स्क्रीनशॉट रेडिट नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया, जो खूब वायरल हो रहा है।
इसे देखकर लोग मनोरंजक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आइए इस मामले बारे में विस्तार से जानते हैं।
पोस्ट
वायरल पोस्ट में क्या लिखा है?
दिल्ली के एक अज्ञात व्यक्ति ने स्क्रीनशॉट साझा किया है।
स्क्रीनशॉट की पोस्ट के शीर्षक में लिखा था, "मैनें अपनी मां को ChatGPT का इस्तेमाल करना सिखाया और ऐसा हुआ।"
वहीं, मां की डांट वाले स्क्रीनशॉट में लिखा था, "तुमने फिर से पानी की बोतल भरकर फ्रिज में नहीं रखी? कितनी बार कहा है कि जब भी पानी पियो, उसके बाद बोतल भरकर फ्रिज में रखों। इतनी लापरवाही ठीक नहीं, जिम्मेदारी सीखों। प्यार या सख्त संस्करण चाहिए?"
तरीका
कैसे पता चला डांट AI द्वारा जनरेट है?
स्क्रीनशॉट में लिखी आखिरी लाइन से ही पता चल रहा है कि वे कोई सामान्य तरीके से लिखी गई डांट नहीं थी, बल्कि इसके लिए AI द्वारा जनरेट व्यंग था, जो एक देसी मां की डांट जैसा ही था।
इस स्क्रीनशॉट की पोस्ट को देखकर रेडिट यूजर्स तरह-तरह की मनोरंजक प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
एक यूजर ने कंमेंट सेक्शन में लिखा, "हे भगवान! यह बहुत तरीक काफी अच्छा है।"
प्रतिक्रियाएं
पोस्ट देखकर लोग साझा कर रहे तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने इस पोस्ट के लिए कंमेंट करते हुए लिखा, "ChatGPT के बारे में पता लगने के बाद मां- टेक्नोलोजिया।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "बहुत प्यारा, लेकिन पता नहीं आंटी जी ने इस डांट को जनरेट करने के लिए किस प्रॉम्ट का इस्तेमाल किया होगा"।
एक अन्य यूजर ने अनुमान लगाकर लिखा कि शायद आंटी ने सख्त संस्करण का इस्तेमाल किया होगा। इस मामले से स्पष्ट हो गया कि पीढीगत तकनीकी अंतर कम हो रहा है।
टेक्नोलॉजी
हमारे जीवन का हिस्सा बनते जा रहे हैं AI उपकरण
यह मामला बताता है कि ChatGPT जैसे AI उपकरण हमारी रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बनते जा रहे हैं।
चाहे वह स्कूल के होमवर्क के लिए हो, किसी रेसिपी के सुझाव के लए हो या बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए, कई तरह से ChatGPT इस्तेमाल किया जा रहा हैं।
इस वायरल पोस्ट ने स्पष्ट कर दिया कि अगर थोड़ी-सी जिज्ञासा हो तो कुछ भी करना आसान है। अब मांएं भी AI का इस्तेमाल करना जानती हैं।