बिहार: महिला ने तांत्रिक पर लगाया सपने में रेप का आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
बिहार के औरंगाबाद जिले में "रेप" का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां की एक महिला ने एक तांत्रिक पर सपने में कई बार उसका रेप करने का आरोप लगाया है और मामले में उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस ने तांत्रिक से पूछताछ कर उसे रिहा कर दिया है और महिला के मानसिक रूप से स्वस्थ न होने की आशंका व्यक्त की है। पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।
बीमार बेटे के इलाज के लिए तांत्रिक के पास पहुंची थी महिला
महिला के दावे के अनुसार, अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए वह इस साल जनवरी में तांत्रिक के पास पहुंची थी। उसके बेटे को बचाने के लिए तांत्रिक ने महिला को एक मंत्र दिया और उससे एक अनुष्ठान प्रक्रिया का पालन करने को भी कहा। ये सब करने के बावजूद महिला अपने बेटे को नहीं बचा पाई और 15 दिन बाद ही किसी अनाम बीमारी से उसकी मौत हो गई।
बेटे की मौत के महिला ने तांत्रिक पर लगाए आरोप
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अपने बेटे के मरने के बाद महिला वापस उस मंदिर पहुंची जहां तांत्रिक रहता था और उससे अपने बेटे की असमय मौत का कारण पूछा। बहस के दौरान महिला ने तांत्रिक पर सपने में उसका रेप करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया और दावा किया कि उसके मर चुके बेटे ने उसे बचाया। बाद में वह पुलिस स्टेशन पहुंच गई और तांत्रिक पर सपने में बार-बार उसका रेप करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने कहा- महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं
महिला से लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तांत्रिक को तलब किया और पूछताछ के बाद सबूतों के अभाव में उसे बांड भरवा कर रिहा कर दिया। औरंगाबाद के उप पुलिस अधीक्षक ललित नारायण ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा, "महिला प्रथमदृष्टया मानसिक रूप से अस्वस्थ लगती है। पुलिस अधिकारियों ने उसके परिजनों से संपर्क किया है और उसे इलाज के लिए मानसिक संस्थान में भर्ती कराने का अनुरोध किया है।"
सपने में रेप का अपनी तरह का पहला मामला
बता दें कि देश में आए दिन तांत्रिकों द्वारा रेप के मामले सामने आते रहते हैं। 3 जून को ही उत्तर प्रदेश के मथुरा में ऐसा एक मामला सामने आया था। यहां के बरसाना थाने के अंतर्गत आने वाले डभाला गांव में एक तांत्रिक और उसके दोस्त ने झाड़-फूंक के बहाने बुलाकर एक महिला का रेप किया था। हालांकि तांत्रिक के सपने में रेप करने का ये अपनी तरह का पहला मामला है।