बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस: टिकट न होने पर TTE ने यात्री को जमकर पीटा, देखें वीडियो
भारतीय रेल में बिना टिकट चढ़ने वाले यात्रियों के साथ यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) कैसा व्यवहार करते हैं, इसका खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से हुआ है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बिहार के बीच चलने वाली बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करने पर TTE ने यात्री को पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में TTE यात्री को बुरी तरह थप्पड़ मारते दिख रहा है, जबकि आसपास के लोग TTE को रोक रहे हैं।
वीडियो बनाने वाले का मोबाइल छीना
वीडियो में दिख रहा है कि TTE यात्री को टिकट न दिखाने पर पीट रहा है। पास में एक अन्य यात्री TTE के इस व्यवहार पर सवाल उठाता है और वीडियो बनाता है तो TTE उसका मोबाइल छीनने की कोशिश करता है। आजतक के मुताबिक, आरोपी TTE का नाम प्रकाश बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रथमदृष्टया उसे निलंबित किया गया है। वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है।