Page Loader
विंग कमांडर की मूंछों पर फिदा हुए लोग, बोले- मूंछे हो तो अभिनंदन जैसी

विंग कमांडर की मूंछों पर फिदा हुए लोग, बोले- मूंछे हो तो अभिनंदन जैसी

Mar 04, 2019
08:15 pm

क्या है खबर?

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले उन्होंने अपने मिग 21 से पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को उड़ाया। फिर पाकिस्तान की हिरासत में रहते हुए जिस वीरता से वे सवालों के जवाब दे रहे थे, उससे पूरे देश को गर्व महसूस हुआ। भारत वापसी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी मूंछो का स्टाइल ट्रेंड कर रहा है। आइये, डालते हैं इस ट्रेंड पर एक नजर।

जानकारी

पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को चटाई थी धूल

भारतीय वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक किए जाने से अगले दिन पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुस आए थे। इन्हें खदेड़ने के लिए अभिनंदन ने मिग 21 बाइसन विमान में उड़ान भरी थी और पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था।

ट्विटर पोस्ट

अभिनंदन जैसे मूंछे रख रहे लोग

जानकारी

पाकिस्तान में लैंड हुए थे अभिनंदन

पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराने की कार्रवाई में अभिनंदन के मिग 21 को भी नुकसान पहुंचा और उन्हें विमान से इजेक्ट करना पड़ा। उनका पैराशूट पाकिस्तानी इलाके में लैंड हुआ, जहां सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

ट्विटर पोस्ट

'सॉरी मेजर, आई एम नॉट स्पोज्ड टू टेल यू'

जानकारी

वीरता से दिया था सवालों का जवाब

पाकिस्तान ने अभिनंदन को हिरासत में लेने के बाद वीडियो जारी किया था। इसमें सेना उनसे सवाल पूछ रही है। अभिनंदन बड़ी वीरता से सिर्फ उन सवालों के जवाब देेते हैं, जो नियमानुसार उन्हें देने चाहिए और बाकी जवाब देने से इनकार कर देते हैं।

ट्विटर पोस्ट

पाकिस्तान में भी बरकरार रहा मूंछों का ताव

जानकारी

60 घंटों में हुई वतन वापसी

पाकिस्तान को भारी दवाब के बीच अभिनंदन को छोड़ना पड़ा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद के संयुक्त सत्र में इसका ऐलान किया था कि शांति की पहल करते हुए वे अभिनंदन को रिहा कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

लड़कियां अपने तरीके से दिखा रहीं मूंछों का टशन

जानकारी

वाघा के रास्ते स्वदेश लौटे अभिनंदन

अपनी रिहाई के बाद अभिनंदन वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटे थे। उनके स्वागत में लोग भारी संख्या में वाघा बॉर्डर पर मौजूद थे। उनकी आने की खुशी में देशभर में जश्न का माहौल था।

ट्विटर पोस्ट

'अभिनंदन कट चाहिए क्या?'

जानकारी

सोशल मीडिया पर ट्रेंड अभिनंदन की मूंछे

अभिनंदन की मूंछों की क्रेज लोगों के सर पर चढ़ चुका है। लोग इसे अभिनंदन कट के नाम से जान रहे हैं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी फोटो खूब ट्रेंड कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

अमूल ने अपने तरीके से किया 'अभिनंदन'