पुलवामा हमलाः शहीद के पिता बोले- देश के लिए दूसरा बेटा भी कुर्बान करने को तैयार
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गम और गुस्से का माहौल है। हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं जो किसी की भी आंख में आंसू लाने के लिए काफी हैं। कोई दो दिन पहले अपने घर से गया था तो किसी की शादी की बात चल रही थी, लेकिन आतंकियों की कायराना हरकत ने उन आंखों से सारे सपने छीन लिये। ऐसी ही कहानी रतन ठाकुर की है।
पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देना जरूरी
बिहार के भागलपुर के रहने वाले रतन ठाकुर पुलवामा में शहीद होने वाले जवानों में से एक हैं। बेटे पर गर्व करते हुए उनके पिता ने कहा कि उनके बेटे ने देश की सेवा में जान दी है। उन्होंने कहा, "मैं अपने दूसरे बेटे को भी लड़ने के लिए भेजूंगा। भारत मां के लिए मैं उसे भी कुर्बान करने को तैयार हूं।" उन्होंने पाकिस्तान को सबक सीखाने की मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।
सुरक्षा बलों को खुली छूट- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं और दुख की इस घड़ी में उनकी और हर भारतीय की संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। मोदी ने आगे कहा, "इस हमले की वजह से देश में जितना आक्रोश है, लोगों का खून खौल रहा है, ये मैं भलीभांती समझ पा रहा हूं। इस समय देश में जो कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं, वो स्वाभाविक हैं।
इस हमले का बदला लेंगे- CRPF
दुनियाभर के देशों ने हमले की निंदा
पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 41 जवान शहीद हुुए हैं। CRPF का यह काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। पाकिस्तान स्थित आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को दिया गया मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया है। अमेरिका, रूस और फ्रांस समेत कई देशों ने इस हमले की निंदा की है।
इस खबर को शेयर करें