गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर नहीं लगाई रोक
क्या है खबर?
गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है।
कोर्ट ने आज पायल द्वारा दायर की गई गिरफ्तारी से संरक्षण वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि मामले में तत्काल सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है।
कोर्ट ने कहा कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार ना करने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद पायल पति के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुईं।
राहत
पति की तेरहवीं तक गिरफ्तारी से मांगी थी राहत
बता दें कि संजीव की हत्या के बाद पायल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पति की तेरहवीं तक गिरफ्तारी से राहत मांगी थी।
पायल ने कहा था कि पति की तरह ही उनकी भी हत्या हो सकती है, इसलिए गिरफ्तारी से राहत दी जाए।
बता दें कि पायल पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है, इसलिए उसे डर था कि पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने पर पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।
पुलिस
पुलिस ने दिया था गिरफ्तार न करने का आश्वासन
सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट में कहा कि पायल को पहले ही बता दिया गया था कि उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, इसके बावजूद वो अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई। संजीव के बेटे ने अंतिम संस्कार किया।
सरकारी वकील ने कहा कि जीवा की पत्नी गैंग चलाती है, इसलिए उसे कोई राहत नहीं मिलनी चाहिए। वकील ने कहा कि जीवा के जेल में रहते हुए पायल ही उसका गिरोह चलाती रही है।
हत्या
कोर्ट परिसर में हुई थी संजीव की हत्या
बुधवार को लखनऊ की एक अदालत में दिनदहाड़े मुख्तार अंसारी के करीबी और गैंगस्टर संजीव की हत्या कर दी गई थी।
संजीव को एक मामले में पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था, इसी दौरान वकील की ड्रेस पहने आए एक हमलावर ने उसकी हत्या कर दी थी।
इस हमले में 1 बच्ची समेत 2 अन्य लोग भी घायल हुए थे। पुलिस ने 24 वर्षीय शख्स विजय यादव को गिरफ्तार किया था।
अंसारी
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का करीबी था संजीव
बदमाश संजीव गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगियों में से एक था। वह भाजपा विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या मामले में सह आरोपी था, जिसमें अंसारी भी आरोपी है।
उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, अपहरण और गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज थे।
साल 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी संजीव का नाम सामने आया था।
जीवा की पत्नी पायल 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं।