अमृतपाल सिंह को हरियाणा में शरण देने वाली महिला बलजीत कौर कौन है?
खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह की आखिरी लोकेशन हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मिली है। पंजाब के IGP सुखचैन गिल ने बताया कि अमृतपाल 19 मार्च की रात को बलजीत कौर नामक महिला के घर पर रुका था। फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को ढाई साल से जानते हैं। आइए अमृतपाल को शरण देने वाली बलजीत के बारे में जानते हैं।
कौन हैं बलजीत कौर?
30 वर्षीय बलजीत कौर कुरुक्षेत्र के शाहबाद इलाके में रहती है। यहीं पर उसके एक निर्माणाधीन मकान में अमृतपाल सिंह अपने एक साथी पपलप्रीत के साथ रुका था। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, जांच एजेंसियों को कौर के मोबाइल और सोशल मीडिया से पता चला है कि वो कट्टरपंथी साहित्य से जुड़ा कोर्स कर रही थी। महिला कट्टरपंथ की समर्थक है और पपलप्रीत को दो साल से ज्यादा समय से जानती है।
पपलप्रीत के साथ काम कर चुकी है महिला
हिरासत में ली गई महिला पपलप्रीत के साथ मिलकर सोशल मीडिया के लिए ऐतिहासिक गुरुद्वारों के ऊपर वीडियो बनाने का काम कर चुकी है। पपलप्रीत ने इन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। महिला ने पूछताछ में बताया है कि जब पपलप्रीत और अमृतपाल रात में उसके घर पहुंचे तो उनके हाथ में एक बंदूक थी। हालांकि, महिला बंदूक की बनावट से पहचान नहीं कर पाई कि वो पिस्तौल थी या कुछ और।
कौर के भाई ने पुलिस को दी सूचना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कौर के भाई हरविंदर सिंह ने पुलिस को अमृतपाल के हरियाणा में होने की सूचना दी थी। हरविंदर शाहबाद में SDM कार्यालय में काम करता है। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने ये सूचना पंजाब पुलिस को दी। बलजीत ने पूछताछ में बताया कि उसने पपलप्रीत और अमृतपाल को उत्तराखंड भागने की बात करते हुए सुना था। दोनों ने महिला के मोबाइल से कुछ लोगों को फोन भी किए थे, जिनकी जांच पुलिस कर रही है।
अमृतपाल ने दाढ़ी-मूंछ सेट कर ली
कौर ने पुलिस को बताया कि अमृतपाल ने दाढ़ी और मूंछ सेट कर ली हैं और उसने शाहबाद आने के लिए लुधियाना के हार्डीज वर्ल्ड से रात 9.40 बजे ऑटो लिया था। पंजाब पुलिस के IG हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल के मुताबिक, अमृतपाल बिलगा के शेखूवाल के गुरुद्वारे से लाडोवाल गया था। वहां नदी पार करने के लिए नांव ढूंढ रहा था, लेकिन नांव नहीं मिली तो पुराने पुल के जरिए नदी पार कर हार्डीज वर्ल्ड पहुंचा।
CCTV फुटेज में दिखा अमृतपाल
19 मार्च को शाहबाद के सिद्धार्थ नगर के जिस मकान में अमृतपाल अपने साथी संग रुका था, उस इलाके का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें अमृतपाल छाता लिए निकलता दिख रहा है। उसने शर्ट-पैंट पहन रखी है और पहचान छुपाने के लिए छाते का इस्तेमाल किया है। वीडियो में अमृतपाल से आगे पपलप्रीत भी चेहरा छुपाकर जाता दिख रहा है। ये फुटेज 20 मार्च दोपहर 12.18 बजे का है।