पुलवामा हमले की बरसी पर राहुल गांधी ने पूछा- किसे फायदा हुआ? भाजपा ने किया पलटवार
पुलवामा में CRPF काफिले पर हुए आतंकी हमले की आज पहली बरसी है। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। पूरा देश इन जवानों के बलिदान को याद कर रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधा। राहुल ने ट्विटर पर इससे जुड़े तीन सवाल पूछे हैं। आइये, जानते हैं कि राहुल ने क्या सवाल पूछे और भाजपा का क्या जवाब आया।
राहुल ने क्या सवाल पूछे?
राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'आज जब हम पुलवामा के 40 शहीदों को याद कर रहे हैं, तब हमें पूछना चाहिए.. 1. पुलवामा आतंकी हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ? 2. इस हमले की जांच से अभी तक क्या निकला? 3. सुरक्षा में चूक के लिए भाजपा सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई?' गौरतलब है कि 14 फरवरी, 2020 को इस हमले की आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने जिम्मेदारी ली थी।
पुलवामा हमले के बाद सरकार के साथ खड़े थे राहुल
राहुल गांधी ने पुलवामा हमले के बाद सरकार के प्रति समर्थन जताया था। बाद में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते गए उन्होंने भाजपा सरकार पर आतंक से निपटने के तरीकों को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे।
भाजपा ने किया पलटवार
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'वो (पुलवामा हमला) एक कायरतापूर्ण हमला था और यह एक कायरतापूर्ण बयान है। सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ? मिस्टर गांधी क्या आप फायदों के अलावा कुछ सोच सकते हैं? बिल्कुल नहीं। यह तथाकथित 'गांधी' परिवार फायदों के अलावा नहीं सोच सकता। उनकी आत्मा तक भ्रष्ट है।'
प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने शहीदों को किया याद
राहुल गांधी के अलावा दूसरे बड़े नेताओं ने भी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। हमले के समय देश के गृह मंत्री और मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि देश इन जवानों का बलिदान कभी नहीं भूलेगा।पूरा देश आतंक के खिलाफ खड़ा है और इस बुराई से लड़ने के लिए दृढ़ है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद जवानों को याद करते हुये लिखा कि उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
शहीदों की याद में बने मैमोरियल का होगा उद्घाटन
हमले की पहली बरसी पर लेथपोरा कैंप में शहीद जवानों की याद में बनाए गए मैमोरियल का उद्घाटन किया जाएगा। मैमोरियल पर शहीद जवानों की फोटो के साथ उनके नाम भी लिखे गए हैं। CRPF के एडिशनल डायरेक्टर जनर जुल्फिकार हसन ने कहा, "निश्चित तौर पर यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था और हमने इससे सबक सीखे हैं। अब हमेशा अपनी मूवमेंट को लेकर सावधान रहते थे, लेकिन अब इसमें एक स्तर और जोड़ा गया है।"