Page Loader
मर्सिडीज-बेंज GLC फेसलिफ्ट अगले महीने होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज GLC फेसलिफ्ट अगले महीने होगी लॉन्च (तस्वीर: मर्सिडीज)

मर्सिडीज-बेंज GLC फेसलिफ्ट अगले महीने होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

लेखन अविनाश
Oct 30, 2023
07:30 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज की नई GLC SUV की लॉन्चिंग का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी इस गाड़ी को 2 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। इस लग्जरी कार को 2 वेरिएंट्स- 300 4मैटिक और 220d 4मैटिक में उतारा जाएगा। GLC फेसलिफ्ट 5 रंग- नॉटिक ब्लू, मोजावे सिल्वर, सेलेनाइट ग्रे, पोलर व्हाइट और ओब्सीडियन ब्लैक विकल्प में लॉन्च की जा सकती है। लॉन्च से पहले इस गाड़ी के सभी फीचर्स सामने आ गए हैं।

लुक

कैसी दिखती है मर्सिडीज-बेंज GLC फेसलिफ्ट?

लुक की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज GLC SUV को आकर्षक लुक मिला है। इसमें मस्कुलर बोनस, क्रोम के साथ फ्रंट ग्रिल, स्वेप्टबैक ऑटो डिमिंग तकनीक के साथ LED हेडलैंप, सिल्वर स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, क्रोम लाइन वाली चौकोर खिड़कियां, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 20-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। साथ ही इसमें फाइबर-ऑप्टिक मैटेरियल के साथ रैप-अराउंड LED टेललैंप और पीछे की तरफ छत पर लगे स्पॉइलर उपलब्ध हैं।

इंजन

माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी गाड़ी 

रिपोर्ट्स की मानें तो नई मर्सिडीज-बेंज GLC में 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। दोनों इंजन कंपनी के 4मैटिक सिस्टम के साथ आएंगे, जिन्हें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गिरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका पेट्रोल इंजन 254bhp और डीजल इंजन 194bhp की पावर पैदा करने में सक्षम है, जबकि दोनों 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। हाइब्रिड मोटर की सहायता से पावरट्रेन को 200Nm का अतिरिक्त टॉर्क मिलता है।

फीचर्स

नई मर्सिडीज-बेंज GLC में मिलेंगे ये फीचर्स 

नई GLC फेसलिफ्ट SUV के केबिन में 11.9-इंच का MBUX टचस्क्रीन और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। वहीं यह वायरलेस फोन चार्जिंग पैड, कूल्ड सीट्स और नए लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स से लैस होगी। साथ ही इसमें पहले से ज्यादा 460-लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। अंदर की तरफ 2023 मर्सिडीज-बेंज GLC में ब्रश मैटेलिक इंसर्ट के साथ वुडेन डिजाइन में डैशबोर्ड और आरामदायक 5-सीटर केबिन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स मिलेंगे।

जानकारी

क्या होगी नई मर्सिडीज-बेंज GLC की कीमत? 

2023 मर्सिडीज-बेंज GLC की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 2 नवंबर को इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 62 लाख रुपये हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

कुछ समय पहले ही मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई CLE कूपे को पेश की है। नई CLE लग्जरी कार का फेसिया C-क्लास के फ्रंट-एंड से काफी हद तक मिलता-जुलता है, जिसमें वैसी ही ग्रिल और हेडलाइट्स दी गई हैं। इसमें सिग्नेचर LED DRLs, किनारों के नीचे एक सेगमेंट शोल्डर लाइन, बूट ढक्कन के किनारे तक रूफ लाइन नजर आती है। इस लेटेस्ट कार में एंगुलर टेललैंप, रियर बंपर में ट्विन फॉक्स एग्जॉस्ट के साथ एक छोटा डिफ्यूजर दिया गया है।