दिल्ली के निक्की यादव हत्याकांड में अब तक क्या-क्या सामने आया है?
दिल्ली के निक्की यादव हत्याकांड से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रही हैं। निक्की के पिता ने आरोपी साहिल गहलोत को फांसी दिए जाने की मांग की है। वहीं निक्की का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसे सीढ़ियों पर चढ़ते हुए देखा जा रहा है। यह हत्या से कुछ देर पहले का बताया जा रहा है। दूसरी तरफ पुलिस ने बताया है कि आरोपी ने कथित तौर पर हत्या करने से पहले अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी।
सबसे पहले हत्याकांड के बारे में जानिये
मंगलवार को दिल्ली के नजफगढ़ के एक ढाबे से फ्रिज में बंद निक्की यादव की लाश मिली थी। निक्की की हत्या का आरोपी उसके लिव-इन पार्टनर गहलोत पर लगा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी दूसरी लड़की से शादी करने वाला था। जब इसकी जानकारी निक्की को मिली तो उसने गहलोत को मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच बहस हुई और गहलोत ने कार में डाटा केबल से गला घोंटकर निक्की की हत्या कर दी।
हत्या से कुछ देर पहले का वीडियो आया सामने
बुधवार को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें निक्की को सीढ़ियों पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह हत्या से कुछ समय पहले का वीडियो है। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं निक्की के पिता ने आरोपी के लिए फांसी की सजा मांगी है। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। निक्की के छोटे भाई शुभम ने मुखाग्नि दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निक्की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इसमें पता चला है कि गला घोंटकर हत्या की गई थी। निक्की के शरीर पर चोट के कोई और निशान नहीं मिले हैं।
आरोपी ने वारदात से पहले की थी सगाई की पार्टी
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि आरोपी युवक ने 9 फरवरी को अपने दोस्तों के साथ सगाई की पार्टी की थी और बाद में अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसका शव फ्रीज में बंद कर दिया। पुलिस ने कहा कि सगाई के बाद गहलोत उत्तम नगर स्थित निक्की के घर पर गया था। इस दौरान निक्की ने आरोपी को शादी से पहले घूमने जाने के लिए मना लिया था और दोनों घर से निकले भी थे।
साहिल गहलोत ने कही 'डबल माइंड' होने की बात- पुलिस
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दूसरे दिन गहलोत ने पुलिस को बताया कि वह 'डबल माइंड' था और यह तय नहीं कर पा रहा था कि उसे अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव के साथ रहना चाहिए या दूसरी लड़की से शादी कर लेनी चाहिए। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह 10 फरवरी को होने वाली अपनी शादी से 15 दिन पहले निक्की के घर से चला गया था और 9 फरवरी को वापस लौटा।
बहस के बाद हुई हत्या
पुलिस का कहना है कि निक्की यादव ने पहले ही गोवा जाने की योजना बना ली थी, लेकिन टिकट बुक न होने के कारण हिमाचल प्रदेश जाने का फैसला लिया। गहलोत की कार में सवार होकर दोनों बस पकड़ने के लिए कश्मीरी गेट गए थे। यहां कार पार्किंग में गहलोत की शादी को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। जब निक्की ने नाराजगी जताई तो गहलोत ने कथित तौर पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।