LOADING...
प्रधानमंत्री मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री कार्नी के बीच निज्जर समेत किन मुद्दों पर चर्चा हुई?
प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की

प्रधानमंत्री मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री कार्नी के बीच निज्जर समेत किन मुद्दों पर चर्चा हुई?

लेखन आबिद खान
Jun 18, 2025
01:05 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51वें G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ मुलाकात की हो रही है, क्योंकि कुछ सालों से भारत-कनाडा के रिश्ते बेहद खराब चल रहे हैं। इस दौरान खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला भी उठा। जानते हैं दोनों के बीच क्या चर्चा हुई।

बयान

निज्जर मामले पर क्या बोले कार्नी?

कनानास्किस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के दौरान कार्नी ने पत्रकारों से भी चर्चा की। इस दौरान निज्जर मामले से जुड़े सवाल के जवाब में कार्नी ने कहा, "हमने कानून से जुड़े महत्व के बारे में बातचीत की है, न केवल बातचीत बल्कि प्रत्यक्ष सहयोग और अंतरराष्ट्रीय दमन से निपटने के महत्व पर चर्चा की। फिलहाल एक न्यायिक प्रक्रिया चल रही है, इसलिए इस पर आगे की टिप्पणी के बारे में मुझे सावधान रहने की जरूरत है।"

मुद्दे

और किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई?

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, "नेताओं ने विश्वास को फिर से पुनर्निर्मित करने और संबंधों में गति लाने के लिए वरिष्ठ मंत्रिस्तरीय स्तर से लेकर कार्य-स्तरीय स्तर तक जुड़ाव को पुनः शुरू करने की जरूरत पर बल दिया। दोनों पक्ष स्थिरता बहाल करने के लिए संतुलित और रचनात्मक कदम उठाने के लिए सहमत हुए हैं।" विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "प्रधानमंत्रियों ने इस महत्वपूर्ण रिश्ते में स्थिरता बहाल करने के लिए सोच-समझकर कदम उठाने पर सहमति जताई।"

उच्चायुक्त

उच्चायुक्तों को बहाल करने पर भी बनी सहमति

कनाडाई प्रधानमंत्री कार्नी ने कहा, "प्रधानमंत्री कार्नी और प्रधानमंत्री मोदी ने आपसी सम्मान, कानून के शासन, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों पर आधारित कनाडा-भारत संबंधों के महत्व की पुष्टि की। नेताओं ने नागरिकों और व्यवसायों को नियमित सेवाएं वापस सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नए उच्चायुक्तों को नामित करने पर सहमति व्यक्त की।" विदेश सचिव मिस्री ने कहा, "पहला कदम दोनों राजधानियों में उच्चायुक्तों की शीघ्र नियुक्ति रहेगा। अन्य कूटनीतिक कदम भी समय पर उठाए जाएंगे।"

मामला

निज्जर की हत्या का मामला क्या है?

18 जून, 2023 को कनाडा में एक गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसका आरोप भारत पर लगाया था। उन्होंने कहा था कि कनाडा सरकार भारतीय अधिकारियों और निज्जर की हत्या के बीच संबंधों पर 'विश्वसनीय आरोपों' की जांच कर रही है। भारत ने इन आरोपों को खारिज किया था। इसके बाद से दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं।