Page Loader
WFI सचिव ने दिया था महिला पहलवानों के यौन शोषण में बृजभूषण का पूरा साथ- चार्जशीट  
महिला पहलवानों के यौन शोषण में WFI सचिव तोमर ने बृजभूषण सिंह का पूरा साथ दिया था

WFI सचिव ने दिया था महिला पहलवानों के यौन शोषण में बृजभूषण का पूरा साथ- चार्जशीट  

लेखन नवीन
Jul 13, 2023
01:17 pm

क्या है खबर?

महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के अलावा सचिव विनोद तोमर के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की है। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि तोमर हर तरीके से बृजभूषण की मदद करते थे। उनकी कोशिश रहती थी कि महिला पहलवान जब भी बृजभूषण से मिलने जाएं तो वह अकेली हो। आइए जानते हैं कि WFI के सचिव तोमर पर क्या-क्या आरोप हैं।

आरोप

पुलिस चार्जशीट में 2 मामलों में तोमर सह-अभियुक्त

दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में महिला पहलवानों की 6 शिकायतों के आधार पर 2 मामलों में तोमर को सह-अभियुक्त बनाया है। तोमर बीते 2 दशक से भी ज्यादा समय से WFI से जुड़े हैं। तोमर पर भारतीय दंड संहित (IPC) की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 109 (उकसाने), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और 354 A (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप लगाए गए हैं। तोमर ने इन सभी आरोपों को नकराते हुए खुद को निर्दोष बताया है।

रिपोर्ट

पुलिस ने चार्जशीट में क्या कहा?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में एक महिला पहलवान की शिकायत का जिक्र किया है। पुलिस को दिए बयान में एक पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह अपने पति के साथ दिल्ली स्थित WFI के कार्यालय में बृजभूषण से मिलने गई थीं तो तोमर ने केवल उन्हें ही कार्यालय में प्रवेश दिया। पीड़िता का आरोप है कि ऐसा 2 बार हुआ और बृजभूषण ने उनसे छेड़छाड़ की।

आरोप

कैसे बृजभूषण की मदद करते थे तोमर?

कथित तौर पर दोनों घटनाएं 2017 में हुईं। पहले दिन तोमर ने पीड़िता के पति को WFI कार्यालय के बाहर इंतजार करने के लिए कहा और दूसरे दिन उन्हें कथित तौर पर WFI कार्यालय में अपने कमरे में बैठने को मजबूर किया। चार्जशीट में कहा गया है कि पीड़िता को अकेले बृजभूषण के मिलने भेजना और उनके पति को कार्यालय के बाहर रोकना तोमर की मंशा और उसके दुर्भावनापूर्ण इरादे को दर्शाता है।

आरोप

चार्जशीट में तोमर पर और क्या आरोप?

दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा कि तोमर ने पहलवान के पति को अपने कार्यालय के बाहर बैठाया क्योंकि वहां से बृजभूषण के कमरे का दरवाजा नजर नहीं आता था। इसके बाद तोमर ने उस पहलवान को अपने घर भी बुलाया और उसका अपमान किया। चार्जशीट में तोमर पर आरोप है कि उन्होंने ओलंपिक में जगह न बना पाने के कारण पहलवान को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया।

आरोप

दूसरे महिला पहलवान ने तोमर पर क्या आरोप लगाए?

पुलिस को दिये बयान में एक अन्य पहलवान ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं। 2022 में तोमर ने कथित तौर पर उनके कोच को कार्यालय के बाहर रोक दिया। पीड़िता का आरोप है कि तोमर ने उनके कोच को जानबूझकर बाहर रोका और फिर बृजभूषण ने कार्यालय में उनके साथ यौन शोषण किया। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि तोमर ने योजनाबद्ध तरीके से उपरोक्त अपराधों को अंजाम देने में बृजभूषण की मदद की है।