Page Loader
पश्चिम बंगाल: बर्धमान में मतदान के दौरान देसी बम फेंका, TMC कार्यकर्ता की मौत
पश्चिम बंगाल के बर्धमान में मतदान से पहले TMC कार्यकर्ता की हत्या

पश्चिम बंगाल: बर्धमान में मतदान के दौरान देसी बम फेंका, TMC कार्यकर्ता की मौत

लेखन गजेंद्र
May 13, 2024
09:47 am

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव के तहत चौथे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। हालांकि, मतदान शुरू होने से पहले रविवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में हिंसा की खबर आई है। जिले के केतुग्राम में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ता मिंटू शेख (45) अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इसके बाद उन पर देसी बम फेंका गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

तनाव

इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात

मिंटू की हत्या के बाद केतुग्राम में माहौल गरमा गया। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मिंटू सुदीपुर गांव में चुनाव प्रचार करके लौट रहा था। केतुग्राम बोलपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां सोमवार को चौथे चरण के तहत मतदान है। इसके अलावा बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, पुरबा बर्धमान, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल और बीरभूम में भी मतदान है। चौथे चरण में बंगाल में शत्रुघ्न सिन्हा, महुआ मोइत्रा, यूसुफ पठान, दिलीप घोष और अधीर रंजन चौधरी मैदान में हैं।

चुनाव

किन राज्यों में हो रहा मतदान?

आज आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है। इसके साथ ही तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर भी आज ही एक साथ मतदान हो रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 11, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश की 8, बिहार की 5, झारखंड की 4, ओडिशा की 4 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है। चुनाव में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं।