पश्चिम बंगाल: फैक्ट्री में धमाके के बाद STF की कार्रवाई, पटाखों-विस्फोटकों से लदे 5 ट्रक पकड़े
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पटाखों की एक अवैध फैक्ट्री में भीषण धमाके के बाद विशेष कार्य बल (STF) ने यहां छापेमारी के दौरान विस्फोटक और प्रतिबंधित पटाखों से लदे 5 ट्रक पकड़े हैं।
STF ने यह छापामारी एक खुफिया सूचना के आधार पर की थी। बेराबेरी इलाके में विभिन्न स्थानों पर 3 ट्रक और साजिरहाट इलाके में विस्फोटकों और पटाखों से भरे 2 ट्रक जब्त किए गए।
छापामारी
1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही विस्फोटक और पटाखों की कीमत
इंडिया टुडे के मुताबिक, STF ने छापों के दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों व्यक्ति अवैध कारोबार में शामिल हैं।
छापे के दौरान जब्त किए गए विस्फोटक और पटाखों की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
आरोप है कि अवैध पटाखा फैक्ट्रियां कच्चे बम बनाने का काम करती हैं और बाद में यह बम चोरी छिपे राजनेताओं और उनके समर्थकों तक पहुंचाए जाते हैं।
हादसा
उत्तर 24 परगना में हुए हादसे में 9 लोगों की गई थी जान
पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से यह कार्रवाई उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर में कुछ दिन पहले अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद की गई है। धमाके में पहले 8 लोगों की मौत का अंदाजा था।
पुलिस को हाल ही में एक व्यक्ति का सिर एक घर के आंगन में मिला, वहीं बाकी शव तालाब में मिला। इससे मृतकों की संख्या 9 हो गई है।
मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था।