
पश्चिम बंगाल: बीरभूम स्वास्थ्य केंद्र में मरीज ने की नर्स से छेड़छाड़, पुलिस ने दबोचा
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है।
इस बीच राज्य के बीरभूम जिले में इलमबाजार स्थित एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार रात एक मरीज ने ड्यूटी पर तैनात महिला नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
हालांकि, नर्स की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मरीज को गिरफ्तार कर लिया।
घटना
स्वास्थ्य केंद्र में कैसे घटी घटना?
इंडिया टुडे के अनुसार, नर्स ने पुलिस से कहा, "मरीज को बुखार की शिकायत के साथ रात की शिफ्ट में लाया गया था। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, मैं उसे सलाइन देने की तैयारी कर रही थी, तभी उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।"
उन्होंने कहा, "उचित सुरक्षा की कमी के कारण हम काम करने में असुरक्षित महसूस करते हैं।"
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यौन शोषण
उत्तर 24 परगना जिले में हुआ नाबालिग का यौन शोषण
इसी तरह उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम में एक नाबालिग के यौन शोषण की घटना भी सामने आई है। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर और उसके रिश्तेदार की दुकान में तोड़फोड़ की।
लड़की के पिता ने कहा कि आरोपी उसी गांव का है। उनकी 9 वर्षीय बेटी दुकान जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे रोककर मारपीट की और यौन शोषण किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
छेड़छाड़
हावड़ा अस्पताल में चिकित्साकर्मी ने की नाबालिग से छेड़छाड़
इसी तरह हावड़ा स्थित एक अस्पताल में प्रयोगशाला तकनीशियन के 13 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना भी सामने आई है।
पीड़िता शनिवार रात 10 बजे अस्पताल में निमोनिया का इलाज कराने पहुंची थी। डॉक्टर ने उसे सीटी स्कैन के लिए भेजा, जहां प्रयोगशाला तकनीशियन ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
इसके बाद किशोरी रोते हुए बाहर आई परिजनों को सूचना दी। परिजनों के विरोध करने के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी तकनीशियन को गिरफ्तार कर लिया।