Page Loader
कोलकाता: तोपसिया इलाके में ऊंची इमारत से सटी झुग्गी-बस्ती में लगी आग, 200 झोपड़ियां खाक
कोलकाता के तोपसिया इलाके में झुग्गी-बस्ती में लगी भीषण आग (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

कोलकाता: तोपसिया इलाके में ऊंची इमारत से सटी झुग्गी-बस्ती में लगी आग, 200 झोपड़ियां खाक

लेखन गजेंद्र
Dec 20, 2024
03:24 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तोपसिया इलाके में शुक्रवार को भीषण आग लगने से 200 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई। झुग्गी-बस्ती इलाके में एक ऊंची इमारत के पास बसी हुई थी। आग लगने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है और दहशत फैली हुई है। आग ने तेजी से कई झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई। मौके पर पुलिस और अग्निशमन बल के अधिकारी मौजूद हैं।

हादसा

कई घरों में फटा सिलेंडर

स्थानीय लोगों ने बताया कि आघ लगने के बाद कई घरों से विस्फोट की आवाज आई है। संभावना जताई जा रही है कि घरों में रखा सिलेंडर फटा है। लोगों ने आरोप लगाया कि आग की सूचना के बाद भी पुलिस ने मौके पर पहुंचने में देरी की, जबकि उनका कार्यालय सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। हालांकि, आग लगने के कारणों की जांच हो रही है।

ट्विटर पोस्ट

घटना के दौरान भागते लोग