पश्चिम बंगाल: कोलकाता के सरकारी अस्पताल में लगी आग, ICU में मरीज की मौत
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में शुक्रवार तड़के आग लग गई, जिससे पूरे अस्पताल में हाहाकार मच गया। हादसे में 1 मरीज की मौत हुई है।
सियालदाह इलाके में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अस्पताल में जिस समय आग लगी, उस समय कई मरीज भर्ती थे। मौके से 80 लोगों को बचाया गया है।
आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
हादसा
ICU में भर्ती मरीज ने तोड़ा दम
आग सुबह 5:30 बजे अस्पताल के दूसरे मंजिल पर स्थित एक वार्ड में लगी थी। इस दौरान पूरे वार्ड में धुआं भर गया, लोग खिड़कियों से चिल्लाते हुए सुनाई दिए।
इस दौरान गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में भर्ती एक मरीज की दम घुटने से मौत हुई। अन्य किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
आग को अस्पताल के दूसरे हिस्सों में फैलने से पहले ही इस पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण पता नहीं चला है।
ट्विटर पोस्ट
आग लगने पर अस्पताल के बाहर आए मरीज
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में सुबह आग लगने के बाद विभिन्न वार्डों से मरीज अस्पताल से बाहर चले गए हैं। pic.twitter.com/oPD1UZVf89
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2024