पश्चिम बंगाल: फेसबुक लाइव कर फांसी के फंदे से झूले एक ही परिवार के 3 लोग
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
वहां एक स्वयं सहायता समूह (NGO) के गबन के मामले में एक महिला और उसके परिवार को अपमानित करने के बाद युवती के माता-पिता और भाई ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
हैरान करने वाली बात यह है उन्होंने आत्महत्या करने से पहले घटना का फेसबुक लाइव भी किया था। पुलिस ने पांच महिलाओं को हिरासत में लिया है।
प्रकरण
NGO की महिलाओं ने परिवार को किया था अपमानित
इंडिया टुडे के अनुसार, कुछ दिन पहले NGO ने डायमंड हार्बर थाना इलाके के सुलतानपुर निवासी पूनम दास पर 14 लाख रुपये का गबन करने का आरोप लगाया था।
गत शनिवार रात NGO की पांच महिला सदस्य पूनम के घर पहुंच गई। उस दौरान महिलाओं ने पूनम और उसके माता-पिता सहित भाई को घर से बाहर निकालकर ताला लगा दिया।
इसके बाद परिवार को अपमानित किया और पूनम और उसके पति को बांधकर गांव में घुमाया था।
घटना
माता-पिता और भाई ने की आत्महत्या
डायमंड हार्बर पुलिस ने बताया कि पूनम के परिजन NGO की प्रताड़ना को सहन नहीं कर पाए और रविवार सुबह करीब 11 बजे उसके पिता श्यामल नस्कर (53), माता रीता नस्कर (43) और भाई अभिषेक नस्कर (25) बकखाली समुद्र तट के पास जंगल में पहुंच गए।
वहां अभिषेक ने पहले फेसबुक लाइव किया और फिर उसके बाद एक-एक कर तीनों ने फांसी के फंदे झूलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया।
आरोप
परिवार ने NGO पर लगाया आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप
पुलिस ने बताया कि फेसबुक लाइव अभिषेक ने अपने मोबाइल फोन से किया था।
आत्महत्या करने से पहले परिवार ने आरोप लगाया कि NGO की महिलाओं ने उन पर गबन का झूठा आरोप लगाकर अपमानित किया और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया।
वह और उसके माता-पिता इस अपमान को सहन नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें मजबूरन आत्महत्या जैसा जघन्य कदम उठाना पड़ रहा है। इसके बाद तीनों बारी-बारी से फंदे से झूल गए।
कार्रवाई
पुलिस ने NGO की पांच महिलाओं को हिरासत में लिया
पुलिस ने बताया कि पूनम और उसके पति मिठुन दास को हिरासत में लेने के कारण वह आत्महत्या करने से बच गए। उनसे पूछताछ की जा रही है।
इसी तरह अभिषेक के फेसबुक लाइव पर लगाए गए आरोपों के आधार पर उनके घर पहुंचने वाली NGO की पांचों महिलाओं को भी हिरासत में ले लिया गया है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया जाएगा।