पश्चिम बंगाल: हुगली में संदिग्ध देसी बम के फटने से 1 बच्चे की मौत, कई घायल
पश्चिम बंगाल के हुगली में सोमवार को बम फटने की घटना सामने आई है, जिसमें एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य बच्चे घायल हुए हैं। घटना पांडुआ तिन्ना नेताजीपल्ली कॉलोनी में हुई है। घटना में घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनको चुंचुरा इमामबाड़ा अस्पताल भेजा गया है। 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की ग्रामीण पुलिस जांच कर रही है।
तालाब के किनारे खेलते समय हुआ धमाका
इंडिया टुडे के मुताबिक, कई बच्चे सोमवार को तालाब के किनारे खेल रहे थे, तभी अचानक बम धमाके की आवाज सुनाई दी। स्थानीय लोग करीब पहुंचे तो बच्चे घायल अवस्था में पड़े थे। पुलिस ने बताया कि एक बच्चे को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। पुलिस को संदेह है कि धमाका देसी बम के फटने से हुआ है, जो स्थानीय स्तर पर बनाया गया था। भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस पर दहशत फैलाने का आरोप लगाया है।