पश्चिम बंगाल: वैलेंटाइन डे पर युवक ने की पत्नी की हत्या, कटा सिर लेकर घूमा
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर आई है। जब 14 फरवरी को पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे मना रही थी, तब यहां एक युवक ने अपनी पत्नी का गला काटकर सिर धड़ से अलग कर दिया।
घटना पटाशपुर गांव में बुधवार सुबह घटी। आरोपी व्यक्ति 40 वर्षीय गौतम गुच्छैत है, वहीं उसकी पत्नी का नाम फूलरानी था। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
पुलिस ने गुच्छैत को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात
सिर लेकर इधर-उधर घूमता रहा आरोपी
आरोपी गुच्छैत सिर काटने के बाद उसे हाथ में लेकर इधर-उधर घूमता रहा। पहले वह बस स्टॉप गया और वहां से एक पार्क में भी घूमा।
एक चाय की दुकान पर उसने कटा सिर और हथियार रख दिया। लोगों ने इसका वीडियो बनाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी का उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।
जांच
3 साल पहले शेर के बाड़े में कूदा था आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक की मेडिकल जांच कराई जा रही है, जबकि उसकी पत्नी के सिर और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हिंदुस्तान के मुताबिक, 18 मार्च, 2021 को गुच्छैत अलीपुर के चिड़ियाघर में 14 फीट की दीवार फांदकर शेर के बाड़े में कूद गया था। वह शेर को पास से देखना चाहता था।
शेर ने उस पर हमला किया, लेकिन कर्मचारियों के आने से वह बच गया। उसके कंधे पर चोट आई थी।