Page Loader
पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल के जवान की मौत
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के मतदान केंद्र में एक अर्धसैनिक बल के जवान की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल के जवान की मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 19, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के एक मतदान केंद्र पर शुक्रवार को एक अर्धसैनिक बल के जवान की मौत हो गई। उनकी मौत का कारण शौचालय में फिसलना बताया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज देशभर की 102 सीटों पर मतदान चल रहा है, जिसमें कूच बिहार भी शामिल है। यहां के माथाभांगा मतदान केंद्र पर मतदान शुरू होने से पहले यह घटना हुई। सुरक्षाकर्मी सुबह शौचालय गए थे, जहां वह फिसलकर गिर पड़े।

घटना

सिर में लगी थी चोट

खबरों के मुताबिक, शौचालय में गिरने से सुरक्षाकर्मी के सिर पर चोट आई थी और वह वहीं बेहोश हो गए। मतदान केंद्र पर तैनात अन्य सुरक्षाकर्मी जब शौचालय पहुंचे तो उन्होंने जवान को बेहोश पाया। उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। उनकी मौत में किसी प्रकार के आपराधिक दृष्टिकोण को नहीं देखा जा रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

मतदान

पहले चरण में कहां-कहां हो रहा मतदान?

पहले चरण में तमिलनाडु की सबसे ज्यादा 39 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके अलावा राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, असम, उत्तराखंड और महाराष्ट्र की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मणिपुर, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की 2-2 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम और लक्षद्वीप की 1-1 सीट पर मतदान हो रहा है।