LOADING...
पश्चिम बंगाल: कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 15 की मौत
कोलकाता के होटल में आग लगने से 15 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पश्चिम बंगाल: कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 15 की मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 30, 2025
09:27 am

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार रात को एक होटल में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 15 लोगों की जान गई है। घटना करीब रात साढ़े बजे मध्य कोलकाता के फलपट्टी मछुआ के पास ऋतुराज होटल में हुई थी। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं। बाद में मौके से 15 शव बरामद किए गए हैं। दमकलकर्मियों ने कई लोगों को बचाया है।

आग

कई लोग ऊपरी मंजिल से कूदकर घायल

आग लगने के समय होटल में कई लोग मौजूद थे। खुद को बचाने के लिए कई लोग दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल से कूद गए। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि, इसकी वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि आग रसोईघर में लगी थी, जिसके बाद पूरे होटल में तेजी से फैल गई। मामले की जांच की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

कोलकाता के होटल में भीषण आग