पश्चिम बंगाल: बीरभूम की कोयला खदान में भीषण धमाका, 7 मजदूरों की मौत
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की कोयला खदान में सोमवार को भीषण धमाका हो गया, जिसकी चपेट में आकर 7 मजदूरों की मौत हो गई। घटना खोराशोल ब्लॉक के लोकपुर थाना के अंतर्गत वादुलिया गांव की है। धमाका वडुल्या में गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलियरी में हुआ है। धमाके में कई मजदूर घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल पहुंचाया गया है। धमाके से आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं।
कैसे हुआ धमाका?
स्थानीय बांग्ला मीडिया के मुताबिक, सोमवार को कोयला क्रशिंग के दौरान हुए जोरदार धमाका हुआ था। घटना के समय मौके पर कई मजदूर काम कर रहे थे। धमाका इतना जोरदार था कि कई मजदूरों के शव क्षत-विक्षत हो गए और दूर जाकर गिरे आसपास खड़े वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कई मजदूर और अधिकारी अपनी जान बचाकर भागे। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय विधायक पहुंच गए हैं। हादसे के कारणों की विस्तृत जानकारी ली जा रही है।
धमाके के बाद मौके पर जमा भीड़
पहले भी हो चुका है धमाका
पिछले साल जनवरी 2023 में भी पश्चिम बंगाल के कुल्टी में कई लोग खदान की छत गिरने से फंस गए थे। खदान में फंसे लोग अवैध रूप से कोयले का खनन कर रहे थे। यह खदान भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) की थी।