Page Loader
पश्चिम बंगाल: हावड़ा स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतरी, कोई यात्री हताहत नहीं
पश्चिम बंगाल में हावड़ा जाने वाली लोकल ट्रेन पटरी से उतरी

पश्चिम बंगाल: हावड़ा स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतरी, कोई यात्री हताहत नहीं

लेखन गजेंद्र
Dec 06, 2023
01:36 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां लोकल ट्रेन का एक डिब्बा हावड़ा स्टेशन के पास अचानक पटरी से उतर गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। द टेलीग्राफ के मुताबिक, हादसा सुबह 8ः35 बजे तब हुआ जब बगनान-हावड़ा लोकल ट्रेन हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आ रही थी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हावड़ा नियंत्रण कक्ष में सूचना मिली थी कि लोकल ट्रेन का पांचवां डिब्बा पटरी से उतरा है।

हादसा

हादसे के कारणों की जांच शुरू

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ट्रेन हावड़ा स्टेशन से सटे टिकियापारा कार शेड के पास पटरी से उतरी। घटना के तुरंत बाद यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। यात्रियों के अनुसार, ट्रेन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने वाली थी, उससे पहले यह हादसा हो गया। प्रथमदृष्टया हादसे का कारण तापमान में गिरावट की वजह से पटरियों का सिकुड़ना माना जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चिंता

पहले भी कई बार पटरी से उतर चुकी हैं लोकल ट्रेनें 

ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण अन्य ट्रेनें भी आंशिक रूप से प्रभावित रहीं। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य किया। बता दें कि फरवरी में हावड़ा-आमता लोकल ट्रेन के 3 डिब्बे माजू रेलवे हॉल्ट में पटरी से उतर गए थे। मई में बर्धमान-बंडेल लोकल ट्रेन शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई थी। जून में मिदनापुर-हावड़ा लोकल ट्रेन के आखिरी डिब्बे का एक पहिया खड़गपुर यार्ड में पटरी से उतर गया था।