
पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग में भारी बारिश के बीच भूस्खलन से 14 की मौत, दुदिया पुल गिरा
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मिरिक में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बचाव टीमों ने शवों को मुर्दाघर में रखवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। भूस्खलन से मिरिक और कुर्सेओंग को जोड़ने वाला दुदिया आयरन ब्रिज भी ढह गया। इससे आस-पास के गांवों का दोनों शहरों से संपर्क टूट गया। बचाव टीमें मलबा हटाने में जुटी है।
भूस्खलन
कहां हुआ भूस्खलन?
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की खबर कुर्सेओंग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 110 पर स्थित हुसैन खोला से भी मिली है। भूस्खलन ने गांवों से लेकर राष्ट्रीय राजमार्गों तक की सड़कों को मलबे में दबा दिया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और पुलिस की टीमें राहत और बचाव अभियान में जुटी हुई है। इसी तरह भूस्खलन की चपेट में आए घरों में अन्य लोगों को तलाश किया जा रहा है।
चेतावनी
मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में रविवार को अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। निम्न दबाव का क्षेत्र सोमवार सुबह तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश लाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग के पड़ोसी जिले अलीपुरद्वार में सोमवार सुबह तक भारी बारिश जारी रहेगी। दक्षिण बंगाल के मुर्शिदाबाद, बीरभूम और नादिया जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें फोटो और वीडियो
I am extremely anguished to learn about the massive damages caused due to extremely heavy rainfall in many parts of Darjeeling and Kalimpong districts. There have been deaths, and loss of properties, and damages to the infrastructure.
— Raju Bista (@RajuBistaBJP) October 5, 2025
I am taking stock of the situation, and in… pic.twitter.com/jyOd5ztOa6
सड़क
बारिश और भूस्खलन से इन सड़कों को पहुंचा नुकसान
चित्रे, सेल्फी दारा और अन्य स्थानों पर भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 10 कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 717A पर कई भूस्खलन बिंदुओं को साफ किया जा रहा है। इसी तरह रबीजोरा के पास और नदी के किनारे तीस्ता बाजार क्षेत्र में बाढ़ के कारण कलिम्पोंग से तीस्ता बाजार होते हुए दार्जिलिंग जाने वाली सड़क बंद कर दी गई है। इसके अलावा, सिक्किम और दार्जिलिंग हिल्स को जोड़ने वाली संपर्क सड़क भी अवरुद्ध है।