Page Loader
पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में खाली मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, कुछ ट्रेनें प्रभावित
पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे (तस्वीर: एक्स/@airnewskurseong)

पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में खाली मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, कुछ ट्रेनें प्रभावित

लेखन गजेंद्र
Sep 24, 2024
11:46 am

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में अलीपुरद्वार डिवीजन के क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मालगाड़ी न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर सुबह 6:24 बजे पटरी से उतरी है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि, जांच के आदेश दिए गए हैं।

हादसा

रूट पर कुछ ट्रेनें हुई प्रभावित

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे से ज्यादा ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मरम्मत के लिए 2 लाइन बंद रखी गई हैं, अधिकतर ट्रेनों को दूसरे रूट परिवर्तित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही लाइनों को शुरू कर दिया जाएगा। मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भी भेजी जा रही है। बता दें, 15 सितंबर को बिहार के गया में किऊल रेलवे ट्रैक पर एक रेल इंजन पटरी से उतरकर खेत में पहुंच गया था।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद मरम्मत का काम जारी