पश्चिम बंगाल: हावड़ा के पास पटरी से उतरे सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे
पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पास शनिवार सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजरते समय सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन ने 3 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। इनमें एक पार्सल वैन भी शामिल हैं। सूचना पर पहुंची राहत और बचाव टीमों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।
सुबह साढ़े 5 बजे हुआ हादसा
दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह 05.31 बजे खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन संख्या 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के 3 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। इनमें 2 यात्री और 1 एक पार्सल कोच शामिल है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे की सूचना पर संतरागाछी और खड़गपुर से राहत ट्रेनें और चिकित्सा सहायता टीम को मौके पर भेज दिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
यहां देखें वीडियो
हादसे की जांच की जा रही है
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के डिब्बाें के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में एक-दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार ज्यादा न होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन से थ्रू लाइन से प्लेटफॉर्म लाइन पर आने के दौरान यह हादसा हुआ था।