चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ से फिर बदलेगा मौसम, तूफान-बारिश की चेतावनी
क्या है खबर?
उत्तर भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। सुबह से ही कई राज्यों में बादल छाए हुए हैं और कई जगह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है।
नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 4 और 5 फरवरी को तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
दूसरी तरफ भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश और उड़ीसा में चक्रवात आने के संकेत दिए हैं, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
बर्फबारी-बारिश
पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानों में होगी बारिश
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 4 से 5 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
इसका असर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में देखने को मिल रहा है। इन राज्यों में बारिश होने की संभावना तो नहीं है, लेकिन तापमान में गिरावट के कारण ठंड़ के तेवर अभी भी तीखे बने हुए हैं।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार में आज और कल बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे सर्दी का असर बढ़ेगा।
दिल्ली
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली NCR में आज सुबह कई इलाकों में हल्की बूंदाबादी हुई है और दिनभर बादल छाए रहने के साथ रुक-रुककर हल्की बारिश होने और कुछ जगह हल्का कोहरा रहने की संभावना है।
राजधानी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान है।
दूसरी तरफ दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AIQ) में कमी के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उप समिति ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप-3) के प्रतिबंध वापस ले लिए हैं।