
पहाड़ों पर तबाही मचा रही भारी बारिश, जानलेवा हो रहा भूस्खलन
क्या है खबर?
उत्तर भारत में मानसून पहाड़ों से लेकर मैदानों तक जानलेवा साबित हो रहा है। लगातार बारिश के कारण मंगलवार को जम्मू में वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में भूस्खलन और डोडा में बादल फटने से करीब 30 लोगों की जान चली गई। दूसरी तरफ उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कई घर और दुकानें भारी बारिश की भेंट चढ़ गए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
भूस्खलन
भूस्खलन में गई करीब 30 लोगों की जान
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कई जगहों पर बादल फटने की घटना से तबाही मच गई। कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते और डोडा में भूस्खलन से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। रेलवे ने बुधवार को जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों पर रुकने वाली या वहां से चलने वाली 22 ट्रेनें रद्द कर दी। मंगलवार को 27 ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया था। यात्रियों को पहले ही दूसरे स्टेशनों पर उतरना पड़ा।
ट्विटर पोस्ट
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश बनी आफत
#WATCH | Jammu, J&K: Road near the fourth Tawi bridge has been washed away as waterbodies swell following incessant heavy rainfall.
— ANI (@ANI) August 27, 2025
Latest visuals from the spot. pic.twitter.com/wWclLwwDjK
तबाही
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिगड़े हालात
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों घर और होटल की पहली मंजिल पानी में डूब गई। प्रदेश में बुधवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मनाली और मंडी में भारी बारिश के चलते रेस्टोरेंट और 20 से ज्यादा घर-दुकानें ब्यास नदी में समा गए। चंबा जिले में इंटरनेट सेवा ठप हो गई, जबकि कुल्लू का दूसरे जिलों से संपर्क कट गया।
ट्विटर पोस्ट
उत्तरकाशी में डूबी मकानों की पहली मंजिल
#WATCH | Uttarkashi, Uttarakhand | Due to the rise in the water level of the Yamuna river, the ground and first floors of houses and hotels are submerged in water. The water also reaches the bridge connecting Barkot with Yamunotri. (26.08) pic.twitter.com/bYrnua3fJv
— ANI (@ANI) August 26, 2025
बाढ़
पंजाब में कई गांव बाढ़ में डूबे
पंजाब में भारी बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी के कारण 7 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का के 150 से अधिक गांव डूब गए। इसके चलते NDRF, SDRF और सेना की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। बिगड़े हालातों के कारण 30 अगस्त तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हरियाणा में बुधवार को हल्की बारिश की संभावना है, जबकि अगले 2 दिन तेज बारिश की संभावना है।
अनुमान
इन राज्यों में भी बारिश का पूर्वानुमान
बिहार में मानसून सक्रिय बना हुआ है और यहां बुधवार को 13 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां बाढ़ के कारण 10 जिलों में 17 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश का दौर रहेगा, लेकिन 28 अगस्त से तेज बारिश शुरू होगी, वहीं राजस्थान में भी बारिश का जोर कमजोर रहेगा।