
पश्चिमी विक्षोभ के कारण नरम पड़े गर्मी के तेवर, जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
क्या है खबर?
पश्चिमी विक्षाेभ के कारण देश में फिर से मौसम बिगड़ने की संभावना बनी हुई है।
कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है, लेकिन बीच-बीच में हो रही बारिश और पहाड़ों की बर्फबारी के कारण गर्मी के तेवर नरम पड़े हुए हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 19 और 20 मार्च को कुछ राज्यों में बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट है।
अलर्ट
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
असम में बने नए पश्चिमी विक्षोभ से आज (19 मार्च) अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।
इसके अलावा 20 मार्च को पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, राजस्थान, और दक्षिण बिहार में बारिश की गतिविधि रहेगी।
19-20 मार्च को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के साथ हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।
राहत
राजधानी में गर्मी से रहेगी राहत
IMD के मुताबिक, दिल्ली में 19-20 मार्च को तेज हवाएं चलने के साथ कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है।
इससे कल (18 मार्च) के मुकाबले गर्मी का अहसास कम होगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 32 डिग्री रह सकता है, लेकिन 20 मार्च को बढ़कर क्रमश: 18 और 34 डिग्री हो सकता है।
इसके बाद आगामी सप्ताह में अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं।