दिल्ली: 20 सितंबर को 12 घंटे तक नहीं आएगा पानी, इन इलाकों में नहीं होगी आपूर्ति
दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने कहा कि रखरखाव कार्य के चलते 20 सितंबर को दिल्ली के कुछ हिस्सों में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी। DJB के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों में सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, पुराना और नया राजेंद्र नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, छावनी क्षेत्रों के कुछ हिस्से और दक्षिण दिल्ली के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।
क्यों प्रभावित रहेगी पानी की आपूर्ति?
DJB ने कहा, "डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक, सिविल लाइंस के परिसर के अंदर चंद्रावल वाटर वर्क्स से निकलने वाली 500 मिलीमीटर व्यास वाली राइजिंग मेन में लीकेज की मरम्मत के कारण पेयजल आपूर्ति 20 सितंबर को सुबह 11 बजे से 12 घंटे तक प्रभावित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें। DJB हेल्पलाइन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मांग पर पानी के टैंकर उपलब्ध रहेंगे।"
18-19 सितंबर को भी ठप हुई थी पानी की आपूर्ति
18 और 19 सितंबर को भी दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में पानी नहीं पहुंचा। इस दौरान ग्रीन पार्क, सफदरजंग एनक्लेव, हौज खास, मुनिरका, किशनगढ़, मस्जिद मोड़, महरौली, AIIMS, सफदरजंग अस्पताल और डियर पार्क के आसपास के इलाके में पानी की आपूर्ति प्रभावित रही है। DJB ने कहा था कि डियर पार्क बूस्टर पंपिंग स्टेशन के आउटलेट पर 500 मिलीमीटर व्यास का फ्लो मीटर लगाया जा रहा है, जिसकी वजह से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।