उत्तर प्रदेश: कुख्यात इनामी बदमाश गुफरान की पुलिस मुठभेड़ में मौत, कई मामलों में था वांछित
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में कुख्यात इनामी बदमाश गुफरान की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। गुफरान हत्या और डकैती समेत कई मामलों में वांछित चल रहा था और वह मूलरूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला था। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की ओर से कहा गया है कि मंगलवार सुबह 5 बजे जनपद कौशांबी के थाना कोतवाली के समदा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में गुफरान मारा गया।
गुफरान पर 13 से अधिक केस थे दर्ज
उत्तर प्रदेश STF को गुफरान के कौशांबी में छिपे होने की सूचना मिली थी और मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लगी। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। STF ने बताया कि गुरफान ने हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया था और इन मामलों में उसके ऊपर 13 से अधिक केस दर्ज थे।
गुफरान पर था 1.25 लाख रुपये का इनाम
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, गुफरान के ऊपर प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) की ओर से एक लाख रुपये और सुल्तानपुर पुलिस की ओर से 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। प्रतापगढ़ में बीते 24 अप्रैल को लूट की वारदात हुई थी। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया था। इसमें गुफरान की भी पहचान हुई थी और इसके बाद से ही पुलिस की कई टीमें गुफरान की तलाश में जुटी थीं।
बदमाश के पास से पिस्टल और कार्बाइन बरामद
उत्तर प्रदेश STF के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही ने बताया, "कौशांबी के मंझनपुर इलाके में समदा सुगर मिल के पास पुलिस टीम ने गुफरान को घेरा लिया था। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया।" उन्होंने कहा, "बदमाश के पास से एक 32 बोर पिस्टल, 9 MM की कार्बाइन और एक बाइक बरामद हुई है। वह कई गंभीर अपराधों में लिप्त था और मामले की जांच जारी है।"
2017 के बाद पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 185 से अधिक अपराधी
उत्तर प्रदेश में किसी कुख्तात बदमाश के मुठभेड़ में मारे जाने का यह पहला मामला नहीं है। 2017 में योगी आदित्यनाथ के राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक पुलिस और अपराधियों के बीच 10,900 से अधिक मुठभेड़ हो चुकी हैं, जिनमें 185 से अधिक अपराधी मारे गए हैं। पिछले महीने मेरठ में उत्तर प्रदेश STF के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना की मौत हो गई थी। उसके ऊपर 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।