नूंह हिंसा: विश्व हिंदू परिषद की सफाई, बिट्टू बजरंगी बजरंग दल का कार्यकर्ता नहीं
हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने ट्वीट कर सफाई दी है। VHP ने कहा कि बिट्टू बजरंग दल का सदस्य नहीं है। VHP ने ट्वीट किया, 'राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा। उसके द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो की सामग्री को भी विश्व हिन्दू परिषद उचित नहीं मानती।'
एक दिन पहले ही गिरफ्तार हुआ है बिट्टू बजरंगी
पुलिस ने नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के आरोप में मंगलवार दोपहर 2ः30 बजे फरीदाबाद के चाचा चौक पर स्थित निवास से बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया था। जागरण के मुताबिक, गिरफ्तारी से पहले बिट्टू एक मीडिया चैनल से बात कर रहा था, तभी अपराध शाखा के प्रभारी संदीप मोर 20 पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंच गए और उसे अपने साथ नूंह ले आए। बिट्टू के खिलाफ हाल ही में FIR दर्ज की गई थी।
बिट्टू पर कई गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक, बिट्टू पर भारतीय दंड संहिता की धारा 148 (दंगा करना), 149 (गैरकानूनी बैठक बुलाना), 332 (नुकसान पहुंचाना) के अलावा सरकारी सेवक के काम में बाधा डालना, हथियार लूटना, आपराधिक साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि हरियाणा के नूंह में VHP द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान पथराव के बाद भड़की हिंसा में 2 होम गार्ड्स और मस्जिद के मौलवी समेत 6 लोगों की मौत हुई थी।