Page Loader
पश्चिम बंगाल: TV देखने, गाने सुनने और कैरम खेलने को बताया हराम, जारी किया फतवा

पश्चिम बंगाल: TV देखने, गाने सुनने और कैरम खेलने को बताया हराम, जारी किया फतवा

Aug 19, 2020
08:27 pm

क्या है खबर?

आधुनिक युग में जहां TV देखना, गाने सुनना और मोबाइल फोन का उपयोग आम बात है, वहीं पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के मुस्लिम बहुल गांवों में इन्हें हराम करार दिया गया है। यही कारण है कि वहां के ग्राम प्रधानों ने फतवा जारी करते हुए TV देखने, कैरम खेलने, लॉटरी खरीदने और फोन या कम्प्यूटर का इस्तेमाल कर गाने सुनने पर रोक लगा दी है। यह फतवा सोशल रिफॉर्म्स कमेटी के बैनर तले जारी किया गया है।

सजा

फतवे का उल्लंघन करने पर यह दी जाएगी सजा

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार वैसे तो सोशल रिफॉर्म का अर्थ समाज सुधार होता है, लेकिन इन गांवों में फतवा जारी कर इस्लामी कट्टरवाद को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। कमेटी के अनुसार यदि कोई भी फतवे का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उस पर 500 रुपये से लेकर 7,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, फतवों को नहीं मानने वालों को कान पकड़ कर उठक-बैठक लगवाई जाएगी और गंजा कर गांव में घुमाया जाएगा।

बयान

नैतिक और सांस्कृतिक पतन की ओर बढ़ रहे युवा- शेख

यह फतवा 12,000 की आबादी वाले अद्वैत नगर गांव में हुई एक बैठक के बार जारी किया गया है। ये सभी गांव रघुनाथगंज अनुमंडल में आते हैं। अद्वैत नगर सोशल रिफॉर्म्स कमेटी के सचिव अजहरुल शेख ने कहा कि कुछ गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। इनसे युवा नैतिक और सांस्कृतिक पतन की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह युवाओं इस्लाम के मजहबी नियमों के खिलाफ वाली फिल्में, गाने और सीरियल देखने की अनुमति नहीं दे सकते हैं।

जानकारी

गांवों में चिपकवाए फतवे के पोस्टर

कमेटी की ओर से जारी किए गए फतवे और उनके उल्लंघन संबंधी सजाओं के पोस्टर सभी मुस्लिम बहुल गांवों में चिपकवाए गए हैं। जिसमें साफ लिखा गया है कि फतवे का उल्लंघन करने वाले लोग सजा भुगतने के लिए तैयार रहें।

विभाजन

हर अपराध के लिए निर्धारित की अलग-अलग सजा

फतवे के अनुसार मोबाइल और कंप्यूटर का उपयोग करते हुए गाना सुनने वाले दोषियों पर 1,000 रुपये, कैरम खेलने वालों पर 500 रुपये और लॉटरी खरीदने वालों पर 2,000 रुपये का जुर्माना और उठक-बैठक लगवाई जाएगी। इसी तरह शराब बेचने पर 7,000 रुपये जुर्माना, कान पकड़कर उठक-बैठक और गंजा कर गांव में घुमाया जाएगा। इसके अलावा शराब पीने वालों पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ उनसे कान पकड़कर 10 उठक-बैठक लगवाई जाएगी।

जानकारी

सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम

कमेटी द्वारा फतव का उल्लंघन करने वालों की सूचना देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की गई है। इसके तहत हराम क्रियाकलापों पर नजर रखने और उल्लंघन करने वालों की सूचना देने वालों को 200 से 1,000 रुपये तक का इनाम दिया जाएगा।

समर्थन

सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने किया फतवे का समर्थन

सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस के स्थानीय नेताओं ने भी फतवे का समर्थन किया है। वसाइपैकर के पंचायत प्रधान अब्दुर रउफ ने कहा कि शराब को प्रतिबंधित करना अच्छा निर्णय है। साथ ही उन्होंने कैरम खेलने और गाने सुनने पर प्रतिबन्ध का स्वागत किया है। वहीं शमशेरगंज ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी जॉयदीप चक्रवर्ती ने कहा कि अगर कोई भी फतवे के नाम पर कानून हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।