Page Loader
मध्य प्रदेश: जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की कैंटीन के बाहर 2 बम विस्फोट, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की कैंटीन के बाहर विस्फोट करने का वीडियो सामने आया (तस्वीर: वेबसाइट/@कॉलेजबैच.कॉम)

मध्य प्रदेश: जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की कैंटीन के बाहर 2 बम विस्फोट, वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Feb 16, 2023
12:33 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की कैंटीन के बाहर 15 फरवरी को दो बम विस्फोट किए गए। बम विस्फोट करते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सिविल लाइन के थानाध्यक्ष रमेश कौरव ने ANI को बताया कि कैंटीन के बाहर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो बम फेंका जाने की सूचना मिली है। इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। मामले की जांच कर आरोपी व्यक्ति को तलाशा जा रहा है।

वायरल

मुंबई में विस्फोट करने की धमकी की जांच शुरू

वहीं दूसरी घटना में मुंबई पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति द्वारा मुंबई महानगर क्षेत्र के मीरा भायंदर इलाके में विस्फोट करने की धमकी देने के बाद जांच शुरू कर दी है। फोन करने वाले ने विस्फोट के समय और स्थान के बारे में नहीं बताया था। दिन के शुरुआती घंटों के दौरान एक संयुक्त पुलिस आयुक्त-रैंक के अधिकारी को फोन किया गया था। हालांकि, पुलिस जांच कर रही है कि उसके द्वारा दी गई जानकारी सही थी या नहीं।

ट्विटर पोस्ट

ANI ने जारी किया जबलपुर का वीडियो