उपराष्ट्रपति धनखड़ का कटाक्ष, छात्रों से बोले- तेजी से नकदी गिनने वाली मशीन का आविष्कार करें
क्या है खबर?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को झारखंड के धनबाद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) (IIT) के 43वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित किया।
इंडिया टुडे के मुताबिक, उन्होंने कहा, "मैं आप सभी से एक ऐसी मशीन का आविष्कार करने का आग्रह करता हूं, जो तेज गति से पैसे गिन सके। बैंक मैनेजर की दुर्दशा देखने के बाद मेरे मन में यह विचार आया कि मुझे आप सभी से ऐसी मशीन बनाने का आग्रह करना चाहिए।"
संबोधन
धनखड़ ने कांग्रेस सांसद के यहां से मिली नकदी का जिक्र किया
रिपोर्ट के मुताबिक, धनखड़ रांची में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिली नकदी को गिनने के लिए आयकर विभाग और बैंक के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्य की तरफ इशारा कर रहे थे।
धनखड़ ने कहा, "देश में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। सत्ता के गलियारों को भ्रष्ट तत्वों ने बेअसर कर दिया है। पहले लोग सोचते थे कि वे कानून से ऊपर हैं। अब कोई भी कानून से बच नहीं सकता है।"
विवाद
साहू के यहां से मिले हैं लगभग 353 करोड़ रुपये
आयकर विभाग ने धीरज साहू के झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल स्थित 10 ठिकानों पर 6 दिसंबर को छापा मारा था, जो रविवार तक जारी रहा।
साहू के ठिकानों से 176 बैग नोट जब्त किए ग। इनको गिनने में 5 दिन लगे और 65 कर्मियों ने 2 शिफ्ट में 40 मशीनों से गिनती पूरी की। गिनती के बाद कुल 353.50 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं।
बता दें कि धीरज साहू कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं और बडे़ उद्योगपति हैं।