कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बोको हराम और ISIS से की हिंदुत्व की तुलना, शिकायत दर्ज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले अयोध्या विवाद पर लिखी अपनी किताब हिंदुत्व की तुलना खुंखार आतंकी संगठनों बोको हराम और इस्लामिक स्टेट (ISIS) से करके नए विवाद को जन्म दे दिया है। इसको लेकर अब दो अधिवक्ताओं ने खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने खुर्शीद पर हिंदुत्व को बदनाम करने का आरोप लगाया है।
ISIS और बोको हराम जैसा है हिंदुत्व का नया वर्जन- खुर्शीद
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, खुर्शीद ने अयोध्या विवाद पर लिखी अपनी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स' में लिखा है, 'साधु-संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुत्व को जानते हैं, उसे किनारे करके हिंदुत्व के ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है जो हर पैमाने पर ISIS और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है।' उन्होंने कहा, 'हिंदुत्व का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए चुनावी रैलियों में किया जाता है।'
बुधवार को किया गया था किताब का विमोचन
बता दें कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर खुर्शीद द्वारा लिखी गई इस किताब का विमोचन कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया था। इसमें कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेता भी शामिल हुए थे।
खुर्शीद ने हिंदू धर्म को बताया उच्च स्तर का
खुर्शीद ने कहा कि हिन्दू धर्म उच्च स्तर का है। इसके लिए गांधी जी ने जो प्रेरणा दी उससे बढ़कर कुछ नहीं हो सकती है। कोई नया लेबल लगा ले तो उसे वह क्यों माने? कोई हिंदू धर्म का अपमान करे तो भी वह बोलेंगे। उनका कहना है कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं और ISIS भी गलत है। उनके इस बयान पर देश की राजनीति में नया उबाल आ गया है और उनकी निंदा हो रही है।
खुर्शीद ने किताब में की सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ
खुर्शीद ने लिखा कि अयोध्या विवाद को लेकर समाज में बंटवारे की स्थिति थी। सुप्रीम कोर्ट ने उसका समाधान निकाला। ये ऐसा फैसला है जिससे ये न लगे कि हम हारे, तुम जीते। वहीं BJP पर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ये ऐलान तो नहीं हुआ कि हम जीत गए, लेकिन कभी-कभी ऐसे संकेत दिए जाते हैं। सबको जोड़ने की कोशिश होनी चाहिए। फिलहाल अयोध्या के उत्सव में ऐसा लगता है कि यह एक ही पार्टी का उत्सव है।
भाजपा ने सोनिया और राहुल गांधी पर लगाया आरोप
खुर्शीद की किताब के जवाब में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सलमान खुर्शीद या कांग्रेस के कुछ नेताओं की लाइन नहीं बल्कि आज कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है। यह विचारधारा स्पष्ट करती है कि देश के बहुसंख्यक जिनका योगदान देश को अखंड करने में रहा है उनकी भावनाओं को कुचल डालो। ये सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी के इशारे पर ही बार-बार होता है।
सोनिया गांधी को तोड़नी होगी चुप्पी- भाटिया
भाटिया ने कहा कि सोनिया गांधी यदि हिंदुओं का सम्मान करती हैं तो उन्हें बाहर निकलकर चुप्पी तोड़नी होगी। यदि वह चुप रहती हो तो ये उनका अधिकार हो सकता है, लेकिन कोई शक नहीं रह जाएगा कि कांग्रेस की विचारधारा ही हिंदुओं से नफरत करना है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी नफरत की राजनीति कर रही हैं। उनके निशाने पर देश की आन-बान-शान हिंदू समाज है। यह किताब भारत की पंथनिरपेक्षता का अपमान है।
अधिवक्ता विवेक गर्ग और विनीत जिंदल ने दर्ज कराई शिकायत
मामले में अधिवक्ता विवेक गर्ग और विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर कथित तौर पर हिंदुत्व को बदनाम करने के आरोप में खुर्शीद के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सच्ची मानसिकता को दर्शाता है क्योंकि वे हिंदुओं के साथ एक कृत्रिम समानता बनाकर ISIS के कट्टरपंथी तत्वों को वैध बनाने की कोशिश करते हैं। यह किताब संज्ञेय अपराध और देशद्रोह का खुला मामला है।
ISIS से तुलना हिंदु समुदाय का खुला अपमान- जिंदल
अधिवक्ता जिंदल ने शिकायत में कहा कि खुर्शीद द्वारा किताब में लिखी गई बातें हिंदू धर्म को ISIS और बोको हराम के बराबर होने का दावा करती है, जो आतंकवादी समूह हैं। यह पूरे हिंदू समुदाय के लिए आक्रामक और अपमानजनक बयान है और समाज के बारे में उनके मूल्यों और गुणों पर भी सवाल उठाता है। उन्होंने कहा कि इस किताब से यह लग रहा है कि हिंदू धर्म हिंसक, अमानवीय और पूरी तरह से दमनकारी है।