
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में मजदूरों को ले जा रहा वाहन खाई में पलटा, 7 की मौत
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बांध पर काम करने वाले मजदूरों को ले जा रहा वाहन खाई में पलट गया, जिससे 7 की मौत हो गई। हादसे में 3 मजदूर घायल हुए हैं।
किश्तवाड़ पुलिस के मुताबिक, यह सड़क दुर्घटना डांगदुरु पावर प्रोजेक्ट के पास हुई। सभी 10 मजदूर क्रूजर गाड़ी में सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा मंगलवार रात 8ः30 बजे दच्चन इलाके में हुआ, जहां गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिरी।
हादसा
मजदूरों की नहीं हो पाई पहचान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजदूर स्थानीय हैं या प्रवासी, इसकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा।
हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, 'सभी प्रभावितों को जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है। किश्तवाड़ में हुए हादसे के संबंध में जिलाधिकारी डॉ देवांश यादव से भी बात की है। हादसे में 7 की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर है।'
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद घटनास्थल पर जमा भीड़
#Watch_6 dead, 3 injured in accident at dam of Pakal Dul project in Kishtwar.@AnissaNabi1 @Samreenkhan78 @NuzhatAraJKAP pic.twitter.com/SoIQncBlhs
— JKNEWS NATION (JKNN) (@Jknewsnation141) May 24, 2023