पश्चिम बंगाल में नहीं हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, रेलवे ने जांच के बाद कहा
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी का मामला सामने आने के बाद सोमवार को आई रेलवे की जांच रिपोर्ट में आरोप को नकार दिया गया।
इंडिया टुडे के मुताबिक, नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की प्राथमिक जांच में पता चला कि ट्रेन में पथराव की कोई घटना नहीं हुई और यह महज अफवाह थी।
दरअसल, यात्रियों द्वारा पथराव का दावा करने के बाद ट्रेन को बंगाल के बोलपुर स्टेशन पर दो मिनट की जगह 10 मिनट रोका गया था।
जांच
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
हावड़ा और जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को 30 दिसंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी।
इसके बाद 1 जनवरी और 2 जनवरी, 2023 को ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी, जिसको लेकर भाजपा ने NIA जांच की मांग की थी।
वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्थरबाजी की घटना से इंकार करते हुए इसे पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की साजिश बताई थी। उन्होंने कहा था कि पत्थर बिहार में चले थे।