उत्तराखंड: पुल-सड़कें ध्वस्त, 2 पाइप के पुल से गर्भवती को ले जाना पड़ा अस्पताल; देखें वीडियो
क्या है खबर?
उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से अधिकतर सड़कें और पुल ध्वस्त हो गए हैं, जिससे पहाड़ों में संपर्क लगभग टूट गया है। इससे दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।
ऐसी ही समस्या का वीडियो चमोली से सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक गर्भवती महिला को कुर्सी के सहारे कंधे पर लादकर अस्पताल ले जा रहे हैं।
लोग जान जोखिम में डालकर 2 पाइप के पुल को पार करते दिख रहे हैं।
समस्या
चमोली के वाण गांव का है वीडियो
यह वीडियो चमोली जिले के देवल क्षेत्र में स्थित वाण गांव का बताया जा रहा है। इस इलाके में पिछले हफ्ते फाटल फटने की घटना के बाद नाला ओवरफ्लो हो गया था।
पानी के तेज बहाव के कारण यहां करीब 100 मीटर रास्ता गायब हो गया।
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को समस्या बताई तो जिला आपदा बचाव दल ने ग्रामीणों के लिए यह पाइप का पुल तैयार किया, जो खुद सुरक्षित नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
जान जोखिम में डालकर गर्भवती को अस्पताल ले जाते लोग
पहाड़ की पीड़ा भी पहाड़ जैसी है,
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) August 18, 2023
ये वीडियो चमोली ज़िले के देवल क्षेत्र में वाण गाँव का है, बरसात में पुल, सड़कें ध्वस्त हो गई, गाँव की एक गर्भवती महिला को कैसे अस्पताल ले जाया गया, वीडियो देख लो, समझ में आ जाएगा। pic.twitter.com/cgClNX16Z5