उत्तराखंड: सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचा 6 इंच मोटा पाइप, अब पहुंच सकेगा खाना
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद इसमें 41 मजदूर पिछले 9 दिन से फंसे हैं। इस बीच सोमवार को पहली सफलता हासिल करते हुए बचावकर्मियों ने 6 इंच का मोटा पाइप सुरंग में भेज दिया। आजतक के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) के निदेशक अंशू मनीष खलखो ने बताया कि पहली सफलता मिल गई है और इसका प्रयास पिछले 9 दिन से किया जा रहा था।
खाने के साथ भेजी जाएंगी दवाएं, बात हो सकेगी
खलखो ने बताया कि इस 6 इंच मोटे पाइप के जरिए मजदूरों तक खाने-पीने की चीजों के अलावा चिकित्सा आपूर्ति भी भेजी जा सकेगी। खलखो ने बताया कि इस पाइप के जरिए मजदूरों से बात भी हो सकेगी और उनकी सेहत और उनकी स्थिति पर नजर रखना आसान होगा। बता दें कि सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया था और हरसंभव मदद के लिए कहा था।
पिछले 9 दिन से सुरंग में फंसे हैं मजदूर
12 नवंबर की सुबह लगभग 5:00 बजे उत्तरकाशी में भूस्खलन के चलते यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिलक्यारा-डंडालगांव सुरंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया था, जिसमें 8 राज्यों के 41 मजदूर अंदर फंस गए थे। सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए सोमवार को सुरंग में 5 तरफ से वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू हुई है। मजदूरों को बचाने में अलग-अलग एजेंसियां लगी हुई हैं। उनके लिए प्रार्थना भी हो रही है।