LOADING...
उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में सड़क पर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीर्थयात्री
उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग (तस्वीर: उत्तराखंड पुलिस)

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में सड़क पर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीर्थयात्री

लेखन गजेंद्र
Jun 07, 2025
02:49 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां के गुप्तकाशी में एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) डॉ वी मुरुगेशन ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि गुप्तकाशी में एक निजी हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। वे तीर्थयात्री बताए जा रहे हैं।

हादसा

केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी

हेलीकॉप्टर ने बड़ासु हैलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन कंपनी का बताया जा रहा है, जिसमें 5 यात्री, सह-पायलट और पायलट सवार थे। हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है। सड़क पर हेलीकॉप्टर के लैंड होने से आसपास की दुकानों औऱ घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद का वीडियो